Rahul Dravid: भारतीय टीम के "द वॉल" से "मुख्य कोच" बनने तक का सफर
क्रिकेट के खेल में ‘द वॉल’ यानी ‘दीवार’ के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ जुलाई में भारतीय टीम के सीमित ओवरों के श्रीलंका दौरे पर मुख्य कोच होंगे.
इस दौरान टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ जुलाई में 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि रवि शास्त्री उस समय भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर होंगे
राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट की दुनिया में कई कारनामे किये हैं जिनमें ये कुछ प्रमुख हैं.
भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ -
द्रविड़ ने सौरव गांगुली की कप्तानी में जीते गए 21 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के बनाए गए कुल रनों का 23 प्रतिशत स्कोर किया है (102.84 के बल्लेबाजी औसत के साथ)। यह स्कोर एक ही कप्तान की कप्तानी में जीते गए मैचों में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज के योगदान का उच्चतम प्रतिशत है, जहां कप्तान ने 20 से अधिक टेस्ट मैच जीते हैं.
2018 U-19 टीम के कोच-
मुख्य कोच के रूप में द्रविड़ की सबसे बड़ी उपलब्धि 2018 में ICC अंडर -19 विश्व कप के दौरान आई जब उन्होंने पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अपने पहले प्रयास में खाली हाथ लौटने के बाबजूद ट्रॉफी हासिल करने में मदद की.
सेमीफाइनल में करो या मरो के खेल में पाकिस्तान को हराने से पहले भारत ने लीग चरणों में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को हराया। शॉ की अगुवाई वाली टीम एक बार फिर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली और ट्रॉफी उठाने के लिए उन पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। विश्व कप ने देश को शॉ, शुभमन गिल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी जैसे अनोखी प्रतिभाएं भी दीं।
यह भी पढ़े : इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला