इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला

 
इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला

Cricket: क्रिकेट का खेल जब शुरू हुआ था तब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ ऑफ और लेग स्पिनर खेलते थें. लेकिन, साल 1930 में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर एलिस अचॉन्ग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिल्कुल अलग एक्शन से गेंद करनी शुरू की और वहाँ से चाइनामैन गेंदबाजी की शुरुआत हुई.

चाइनमैन गेंदबाजी देखने में काफी अलग लगती है लेकिन ऐसे गेंदबाजों के पास विशेष कला होती है. चाइनामैन गेंदबाज बाएं हाथ का स्पिनर होता है जो गेंद को अंगुलियों की बजाय कलाई से स्पिन कराता है. दुनिया में ऐसे बहुत कम गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने इस कला में महारथ हासिल की है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में आइए जानते हैं 5 ऐसे चाइनामैन गेंदबाजों को जो इस कला में पारंगत हैं:

कुलदीप यादव (भारत)

इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला

भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्पिन विभाग में अलग विविधता लेकर आते हैं. 2017 के चैंपियंस ट्राफी फाइनल में हारने के बाद कप्तान कोहली और टीम प्रबंधन ने कुलदीप-चहल की जोड़ी बनाई और कामयाबी भी मिली. कुलदीप की चाइनामैन गेंदबाजी से उन्होंने भारत के अलावा विदेशी हालातों में भी विकेट चटकाए.

कुलदीप ने अपने अन्तराष्ट्रीय करियर में टेस्ट मैचों में 26 विकेट झटके हैं. जबकि 63 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 105 विकेट दर्ज हैं और टी-20 में वह अबतक 39 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में भी उन्हें 45 मैचों में 40 विकेट प्राप्त हुआ हैं. हालाँकि वर्तमान में यह गेंदबाज भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

तबरेज शम्सी

इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला


दक्षिण अफ्रीका के इकलौते चाइनामैन स्पिनर तबरेज शम्सी सिमित ओवर की क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम के अभिन्न हिस्सा हैं. बाएं हाथ के अफ्रीकी गेंदबाज ने अबतक 24 वनडे मैचों में 27 विकेट झटके हैं. टी-20 के 32 मैचों मे शम्सी ने 31 विकेट प्राप्त किए हैं.

आईपीएल में आरसीबी के लिए 4 मैच खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं. वहीं फ़िलहाल उन्हें सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है और वह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

लक्षण संदाकन

इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला

श्रीलंका के युवा चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन मौजूदा समय में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. 28 वर्षीय युवा गेंदबाज ने अबतक 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 34 की औसत से 37 विकेट, 27 एकदिवसीय मुकाबलों में 21 विकेट और 19 टी-20 मैचों में 23 की शानदार औसत से 23 विकेट चटकाए हैं.

ब्रेड हॉग

इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रेड हॉग अबतक के सबसे सफल चाइनमैन गेंदबाजों में शामिल हैं. हालाँकि, अपने दौर में मजबूत ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजी सेट अप का हिस्सा होने के कारण हॉग कम टेस्ट मैच खेल पाए. शेन वॉर्न व स्टुअर्ट मैक्गिल की उपस्थिति की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला.

इस पूर्व दिग्गज ने करियर में 7 टेस्ट खेलें जहाँ उन्होंने 17 विकेट हासिल किया. जबकि 123 वनडे में 156 व 15 टी-20 में 7 विकेट उनके खाते में दर्ज हैं. वह साल 2003 एवं 2007 की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं.

पॉल एडम्स

इन 5 चाइनामैन गेंदबाजों ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखाई है अपनी विशेष कला


दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए खासे मशहूर हुए थे. अपनी चाइनामैन गेंदों से उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 134 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जबकि 24 वनडे में 29 विकेट हासिल किए. पॉल इस पूरी लिस्ट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले गेंदबाज हैं.

ये भी पढ़ें: बांस का बैट गेंदबाजों के लिए बन सकता है काल, स्टडी में दावा- लम्बे छक्के लगाना अब होगा आसान

Tags

Share this story