Dinesh Karthik: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन T20I मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया. जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने धमाल मचा दिया. ये मैच भले ही इंडिाय 49 रनों से हार गई लेकिन दिनेश ने धाकेदार बल्लेबाजी से सब का मनोरंजन किया.
दिनेश ने बनाए सबसे ज्यादा रन.
दिनेश कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में दिनेश कार्तिक को आतिशी शॉट्स खेलते हुए दिख रहे हैं. इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक ने ही बनाए.
दिनेश ने ठोके 4 छक्के
इस मैच में भारत के लिए दिनेश ने 21 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी के दौरान दिनेश कार्तिक का स्ट्राइक रेट 219.04 का रहा. जो की अपने आप में खतरनाक है.
वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल
दिनेश कार्तिक का ये वीडियो फैंस की ओर से सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जाता रहा है. आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. जिसके चलते उनकी बल्लेबाजी आ ही नहीं पाती है. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं मिली थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. दिनेश ने दूसरे मैच में 17 रन बनाए थे.
मैच का पूरा हाल
.इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए. जिसके जबाव में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने ये मैच 49 रनों से जीत लिया. इसी के साथ सीरीज 2-1 से भारत ने अपने नाम कर ली है.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO