Ravi Shastri ने रोहित शर्मा की कप्तानी के अंत का किया इशारा, हार्दिक का क्या वनडे में भी मिलेगा सहारा

 
Ravi Shastri ने रोहित शर्मा की कप्तानी के अंत का किया इशारा, हार्दिक का क्या वनडे में भी मिलेगा सहारा

Ravi Shastri: भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तानी से हटने की अभी से भविष्यवाणी कर दी है. रवि शास्त्री की मानें तो रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वनडे और टी20 टीम की नियमित तौर पर कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

शास्त्री ने भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर द वीक से बात करते हुए कहा है कि, “विश्व कप 2023 के बाद मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या को सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कप्तानी संभालनी चाहिए. रोहित को विश्व कप में भारत का नेतृत्व करना चाहिए. इसमें कोई सवाल नहीं है. पांड्या ने अभी तक जितने भी मैचों में कप्तानी की है, उन्‍होंने प्रभाव छोड़ा है.”

WhatsApp Group Join Now

शास्त्री की माने तो हार्दिक पांड्या का शरीर टेस्ट क्रिकेट का सामना नहीं कर सकता है. ऐसे में क्रिकेट के जानकारों की माने तो हार्दिक पांड्या टी20 के अलावा भारत की वनडे क्रिकेट में भी कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. हार्दिक से बीसीसीआई पहले भी वनडे और टी20 की कप्तानी करने के लिए कह चुकी है लेकिन हार्दिक ने सिर्फ टी20 में ही टीम की कप्तान करना ठीक समझा.

अब क्रिकेट के विशेषज्ञों की मानें तो भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोहित शर्मा का बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2 आईसीसी टूर्नामेंट हार चुकी है. टीम इंडिया ने 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला ता जहां भारत को हार मिली थी. अब फैंस भी चाहते हैं कि रोहित को टीम से बाहर हो जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story