रवींद्र जडेजा को 'डबल सेंचुरी' बनाने से रोका गया ? ट्विटर यूजर्स ने कोच राहुल द्रविड़ पर निकाला गुस्सा !

 
रवींद्र जडेजा को 'डबल सेंचुरी' बनाने से रोका गया ? ट्विटर यूजर्स ने कोच राहुल द्रविड़ पर निकाला गुस्सा !

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा पारी घोषित करने के कदम से ट्विटर यूजर्स का एक वर्ग परेशान और गुस्सा हो गया. जब रवींद्र जडेजा अपने पहले टेस्ट दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे और भारत 574/8 पर था तभी 175 रनों पर नाबाद रहते हुए उन्हें रोक दिया गया.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन असाधारण बल्लेबाजी की.

33 वर्षीय जडेजा पहले दिन की समाप्ति पर 45* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा को जारी रखा और उन्होंने 87 गेंदों पर 6 चौकों सहित अर्धशतक पूरा किया.

साथ ही रवींद्र जडेजा ने 160 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना सनसनीखेज शतक पूरा किया. यह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का पहला शतक था और कुल मिलाकर टेस्ट फॉर्मेट में उनका दूसरा शतक था. शतक बनाने के बाद वह अजेय दिखे और श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करते रहे और शानदार छक्का लगाकर 150 रन के लैंडमार्क तक पहुंचे.

WhatsApp Group Join Now

https://twitter.com/KohlifiedGal/status/1500051605722316804

वह 228 गेंदों पर 175 * रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जब कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 130 वें ओवर के बीच में पारी घोषित करने का फैसला किया.

साथ ही, जडेजा एक पारी में तीन 100+ साझेदारियों में शामिल होने वाले नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है.

स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ 118 गेंदों में 104, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ 174 गेंदों पर 130 रन और मोहम्मद शमी के साथ 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े जिसमें शमी का योगदान सिर्फ 20 रन था.

अब रवींद्र जडेजा को दोहरे शतक से रोके जाने का आरोप लगाते हुए जडेजा के फैंस ने कोच राहुल द्रविड़ पर इस तरह गुस्सा निकाला है. देखें .....

https://twitter.com/AsharAkshat/status/1500023677198671872?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500023677198671872%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Ftwitter-reactions%2Ftwitter-targets-rahul-dravid-as-ravindra-jadeja-is-left-stranded-at-175-not-out-in-mohali%2F

https://twitter.com/rituraj45_/status/1500023400256868352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500023400256868352%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Ftwitter-reactions%2Ftwitter-targets-rahul-dravid-as-ravindra-jadeja-is-left-stranded-at-175-not-out-in-mohali%2F

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1500022712290349059?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1500022712290349059%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Ftwitter-reactions%2Ftwitter-targets-rahul-dravid-as-ravindra-jadeja-is-left-stranded-at-175-not-out-in-mohali%2F

https://twitter.com/SeerviBharath/status/1500024498716028929

 

यह भी पढ़ें : IND vs SL: शतक बनाने से चूक गए “ऋषभ पंत” लेकिन तोड़ दिया कप्तान Rohit Sharma का यह रिकॉर्ड

Tags

Share this story