टीम इंडिया के किस कोच ने कहा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी नही जीता पाए वर्ल्ड कप

 
टीम इंडिया के किस कोच ने कहा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी नही जीता पाए वर्ल्ड कप

टीम इंडिया में फिर साल 2007 का दौर आता दिख रहा हैं, यह दौर गुटबाज़ी के लिए याद किया जाता हैं। क्रिकेट टीम और कोच के बीच में मतभेद होना आम बात हो गयी हैं। लेकिन कई बार मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ खिलाड़ी या पूर्व खिलाड़ियों का दर्द छलक उठता हैं। ऐसा ही कुछ मामला सामने आया हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बार फिर विराट कोहली का बचाव किया हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मुझे बताओ कि पिछले कई वर्षों में कितनी टीमें ऐसी रहीं जो इतने लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पाईं।

यही नहीं, रवि शास्त्री विराट कोहली के अपनी कप्तानी में एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने के सवाल पर भी भड़क गए। रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह कोई सवाल नहीं है कि आप किसी को वर्ल्ड कप जीतने के आधार पर जज करें। दिन के अंत में, आपको इस बात पर आंका जाता है कि आप कैसे खेलते हैं, क्या आप ईमानदारी के साथ खेल खेलते हैं। क्या आप लंबे समय तक खेले। दिन के अंत में आप इस तरह खिलाड़ियों को जज करते हैं।’कप्तानी के दौरान विराट कोहली के वर्ल्ड कप नहीं जीतने के सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘वह ठीक है।

WhatsApp Group Join Now
टीम इंडिया के किस कोच ने कहा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ भी नही जीता पाए वर्ल्ड कप
image credit: ravi shastri/twitter

 वर्ल्ड कप बहुत बड़े-बड़े प्लेयर नहीं जीते। सौरव गांगुली कभी नहीं जीते हैं वर्ल्ड कप। राहुल द्रविड़ कभी नहीं जीते हैं। अनिल कुंबले नहीं जीते। वीवीएस लक्ष्मण भी नहीं जीते। रोहित शर्मा नहीं जीते। इसका मतलब यह थोड़े ही है कि वे सब खराब प्लेयर हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर आपका काम यह होना चाहिए कि आप मैदान पर जाएं और खेलें। वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कितने हैं। सिर्फ दो हैं कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी । सचिन तेंदुलकर को भी जीतने से पहले 6 वर्ल्ड कप खेलने पड़े।बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ा एक सवाल पूछने पर रवि शास्त्री ने कहा।

एक बात साफ है कि मैं पब्लिक यानी सार्वजनिक स्थल पर में “गंदी चादर नहीं धोता।” मैं अपने किसी भी खिलाड़ी के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना चाहता। पूर्व कोच ने आगे कहा की मुझे नहीं पता कि दोनों पक्षों में (सौरव गांगुली और विराट कोहली) के बीच क्या संवाद हुआ था। मैंने उनसे बात नहीं की है, जब मुझे उनसे बात करने का मौका मिलता है, तो मैं अपना दृष्टिकोण रखने के लिए बोल सकता हूं। जब आपके पास आधी अधूरी जानकारी हो तो चुप रहना ही सबसे बेहतर हैं। जब आपको पूरा ज्ञान हो, तब बोलना चाहिए।

https://twitter.com/ANI/status/1485835064185585664?s=20

एएनआई द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या रोहित शर्मा अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए पर्याप्त फिट हैं, शास्त्री ने कहा, ‘मैंने तीन महीने से क्रिकेट नहीं देखा हैं। जब मैं क्रिकेट देखता हूं तो मैं अपना फैसला दे सकता हूं। अगर मैंने नहीं देखा है तो मैं मेरा फैसला नहीं दूंगा, इससे यह तो साफ़ हो गया की रवि शास्त्री रोहित शर्मा के सवाल पर बेहद नपा-तुला जवाब दे रहे थे।

यह भी पढ़े: IND Vs SA: साउथ अफ्रीका से करारी हार के बाद ICC ने ठोका भारतीय टीम पर जुर्माना

यह भी देखें:

https://youtu.be/d5Zr2Wsco_U

Tags

Share this story