Ravindra Jadeja Video: जड्डू का हैरतअंगेज कारनामा, फ्री हिट पर गिराया हांगकांग के कप्तान का विकेट, देखें ये फर्राटेदार वीडियो

Ravindra Jadeja Video: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपनी खतरनाक गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ही नहीं जाने जाते हैं बल्कि मैदान पर अपनी फुर्तीली फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जिसके एक और नमूना बुधवार को हांगकांग के खिलाफ मैच में दिखाई दिया. जहां जड़ेजा ने अपने फर्राटेदार फील्डिंग से एक अद्भुत कारनामें को अंजाम दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो में जड़ेजा ने अपने हाथों की मजबूती का परिचय देते हुए अपने थ्रो से विरोधी टीम के कप्तान को रन आउट कर दिया. इससे भी बड़ी बात ये थी कि ये विकट जब गिरा तब आमूमन विकेट नहीं गिरा करते हैं. अब आप ऐसा सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं.
फ्री हिट पर विकेट
इस मैच कप्तान निजाकत खान जो हांगकांग के लिए बहुत अच्छा खेल रहे थे. उसी वक्त हांगकांग की टीम को नो बॉल के चलते एक फ्री हिट मिली. भारत के लिए ये 6वां ओवर अर्शदीप सिंह डाल रहे थे और रविंद्र जडेजा पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे. इस फ्री हिट बॉल पर निजाकत खान ने पॉइंट की ओर में पंच किया और रन लेने दौड़ पड़े. गेंद रवींद्र जडेजा के हाथों में गई जहां से जडेजा ने सीधा थ्रो स्टंप पर मारा.
निजाकत खान जब तर क्रीज में वापस आते तब तक जडेजा के बुलेट आर्म थ्रो ने अपना काम कर दिया और थर्ड अंपायर ने निजाकत थ्रो लगने पर क्रीज से बाहर पाया और फ्री हिट पर उन्हें रन आउ दे दिया गया.
Ravindra Jadeja Video
इस वीडियो को कई फैंस शेयर कर रहे है. ये पहला ऐसा मौका है जब फ्री हिट गेंद पर किसी बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवाया हो. इस अद्भुत कारनामें के बाद एक बार फिर साबित हो गया कि जड़ेजा के थ्रो से बचना सबके बस की बात नहीं हैं.
मैच का हाल
भारत-हांगकांग (IND vs HK) के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के चौथे मैच में भारत ने हांगकांग को 40 रनों से मात दे दी. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबीजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नकुसान पर 192 रन बनाए. 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई और मैच हार गई.
इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने 59 और सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की आतिशी पारी खेली. इस जीत के चलते ही भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली है.