Ravindra Jadeja: MS Dhoni के लिए रविंद्र जडेजा ऐसा क्या बोल दिया, जिससे फ़ैन्स खुश हो गए

 
Ravindra Jadeja: MS Dhoni के लिए रविंद्र जडेजा ऐसा क्या बोल दिया, जिससे फ़ैन्स खुश हो गए

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने से ऐन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अचानक से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया था. सीएसके की कप्तानी अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों में होगी, लेकिन धोनी का मार्गदर्शन उन्हें मिलता रहेगा .

आईपीएल से ऐन पहले धोनी ने CSK का छोड़ा साथ

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंप दी है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब CSK की कप्तानी संभालेंगे. रविंद्र जडेजा ने कप्तान बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. रविंद्र जडेजा कप्तानी मिलने से खुश हैं,

WhatsApp Group Join Now

रविंद्र जडेजा के हवाले CSK

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि हमें उनकी CSK की विरासत को आगे बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होने वाला है. इसके साथ-साथ उन्होंने माही (Mahi) की तारीफ भी की है. अब देखना यह होगा की रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई की टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है. हालाँकि धोनी का मार्गदर्शन उन्हें मैदान पर मिलता रहेगा.

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1506961573088489474?s=20&t=7cHJBc2B-Ub7r6WR9cbrlw

जो सवाल होंगे माही से पूछूँगा

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में CSK ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है. जडेजा ने कप्तान बनने के बाद कहा, ''अच्छा महसूस कर रहा हूं. माही भाई ने एक लेगेसी सेट कर दी है. मुझे इसको आगे लेकर जाना पड़ेगा. मुझे किसी भी तरह से चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्यों कि वे मेरे पास हैं. मेरे जो भी सवाल होंगे, मैं उनको लेकर माही भाई के पास जाऊंगा. सभी को धन्यवाद.

यह भी पढ़े: TATA IPL 2022 - IPL की सबसे तेज गेंद फेंकने वालों में शामिल हैं इस देश तीन खिलाड़ी, पढ़ें पूरी खबर

यह भी देखें: IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://youtu.be/sU_WHUnD9go

Tags

Share this story