TATA IPL 2022, RCB vs PBK: RCB के बल्लेबाजों का जमकर गरजा बल्ला, पंजाब को मिला 206 रनों का टारगेट

 
TATA IPL 2022, RCB vs PBK: RCB के बल्लेबाजों का जमकर गरजा बल्ला, पंजाब को मिला 206 रनों का टारगेट

TATA IPL 2022, RCB vs PBK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच आईपीएल का तीसरा आज मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

पंजाब किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 88 और विराट कोहली के 41 रनों की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 205 रन बनाए.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसिस और अनुज रावत पारी की शुरूआत करने आए. इन दोनों नें मिलकर पहले विकेट के लिए 6.6 ओवर में 50 रन जोड़े. आरसीबी को पहला झटका अनुज रावत के रूप में लगा.

अनुज 20 गेंदों में 21 रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चाहर का शिकार बने. इसके बाद टीम को विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने मिलकर संभाला और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साजेदारी की.

WhatsApp Group Join Now

टीम को दूसरा झटका कप्तान फाफ डू प्लेसिस के रूप में लगा. डू प्लेसिस धमाकेदार पारी खेलते हुए 57 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्कों के साथ 88 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने. विराट कोहली ने 29 गेदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 1 चौका लगाया. दिनेश कार्तिक ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 32 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए स्पिनर राहुल चाहर और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

पंजाब किंग्स ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कप्तान मयंक अग्रवाल के अलावा शिखर धवन, लियम लिविंगस्टन, भानुका राजापक्षा, शाहरुख खान, राज बावा, ओडीन स्मिथ, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर शामिल किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डुप्लेसी, अनुज रावत, विराट कोहली, शरफेन रदरफर्ड, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, डेविड विली को टीम में जगह दी है.

ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, MI Vs DC: ललित और अक्षर के दम पर दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से चटाई धुल

जरूर देखें : IPL Salary Structure: खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी से कैसे मिलते हैं पैसे?

https://www.youtube.com/watch?v=apjTQ515Rvs

Tags

Share this story