RCB vs RR: जीत की लय कायम रखने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी विराट की आरसीबी

 
RCB vs RR: जीत की लय कायम रखने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी विराट की आरसीबी

इस बार बेंगलुरु सीरीज जीतने के उम्मीद के काफी करीब हैं। बेंगलुरु और राजस्थान के बीच आज आई पी एल 2021 का 43 वां मैच खेला जाएगा। जहां विराट की टीम आरसीबी अपनी जीत की लय बनाए रखने के लिए उतरेगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम यह मैच जीतकर अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी।

अंक तालिका की स्थिति:

विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी दस मैचों में 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। आज के मैच में रॉयल्स को हराकर बेंगलुर अपनी जगह पक्की कर सकता है। दूसरी ओर रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उनके लिए यह मुकाबला करो या मरो से कम नहीं होगा। यहां हारने पर उनके लिए अंतिम चार की डगर बहुत कठिन हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

जहां टीम के कप्तान कोहली फॉर्म है वही एबी डीविलियर्स से बेहतरीन खेल की उम्मीद की जा सकती है। वह पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके है। दूसरी ओर राजस्थान पहला मैच दो रन से जीतने के बाद पिछले दोनों मैच गंवा चुकी है। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर उसके सभी बल्लेबाज खराब फॉर्म में हैं।
आमने-सामने

https://twitter.com/IPL/status/1442913782850744320?s=20

कुल मैच: 24

आरसीबी जीत: 11

राजस्थान जीत: 10

बेनतीजा: 03
दोनों टीमें टीमें

राजस्थान रॉयल्स: 

संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुइस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, ओशाने थॉमस, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा , यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: 

विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंता, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डीविलियर्स।

https://youtu.be/WUj8bDdmGCg

ये भी पढ़ें: कई बार खिलाडिय़ों को नस्लभेदी टिप्पणियों का कड़वा घूंट भी पीना पड़ता हैं, भारत पर किस टीम ने सबसे ज्यादा टिप्पणी की है?

Tags

Share this story