रिकॉर्ड: टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मलिंगा का रिकॉर्ड किस गेंदबाज ने तोड़ा?
आईपीएल के बाद 2020 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और इसी बीच श्रीलंका के धुरंधर खिलाड़ी मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दूसरा विकेट लेने के साथ ही मलिंगा को पीछे छोड़ दिया और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
विकेट लेने के बाद शाकिब अल हसन श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी पीछे छोड़ा है। टी-20 वर्ल्डकप के क्वालीफाइंग राउंड में ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
शाकिब अब तक के 89 मैचों में 108 विकेट ले चुके हैं, जबकि मलिंगा ने 84 मैचों में 107 विकेट लिए थे। इस मामले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 83 मैचों में 99 विकेट झटके हैं।
शाकिब के नाम हैं कई रिकॉर्ड:
क्रिकेट की दुनिया में बांग्लादेश की टीम को अलग पहचान दिलाने में शाकिब अल हसन का बड़ा योगदान है। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए थे और टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने के साथ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे।
हाल ही में वो टी-20 और वनडे में नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा फिर से हासिल कर लिया है। गौरतलब है कि वो उन चार खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं।