Rishabh Pant बने T20 World Cup 2022 प्रोमो के मैन स्टार, जरूर देखें वीडियो

आईसीसी की ओर से (ICC) टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) का प्रोमो लांच कर दिया गया है. जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक सुपरस्टार की तरह प्रोमो में लांच किया गया है. ये ऋषभ पंत की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए किया गया है क्योंकि गुजरे हुए कई वर्षों में इस खिलाड़ी नें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान छोड़ी है.
ये ऋषभ पंत को अक्सर अपने अजीबो-गरीब शॉट के लिए भी जाना जाता है लेकिन कभी-कभी ये शॉट ही इस खिलाड़ी के लिए आउट होने की वजह बन जाते हैं. जिसके चलते इन्हें कही बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें ऋषभ पंत मैंन लीड या कहें प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर दिखाया गया है. आईसीसी ने पंत का इस टूर्नामेंट में स्वागत किया, जिसे उन्होंने ‘बिग टाइम’ करार दिया.
T20 World Cup 2022
इस प्रोमो में सिडनी हार्बर के किनारे सिडनी ओपेरा हाउस के ऊपर एक हेलीकॉप्टर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. जहां से पंत दिखाई दे रहे हैं. वह अपने क्लासिक ‘ड्रैगिंग द बैट’ वॉक में नज़र आ रहे हैं और वह ‘गॉडजिला-जैसे’ तरीके से शहर में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा वीडियो में म्यूजिक देखा जा सकता है और बाकी देशों के भी कुछ खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
पंत को पांच टी20 मैचों की घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. जहां पंत की कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज बराबर की और फिर इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में भी शतक और अर्धशतक लगाया. जिसके बाद वो टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें : SuryaKumar Yadav बने भारत के पांचवें शतकवीर, ठोंके जबरदस्त गगनचुंबी छक्के चौके