भारतीय धुआँधार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान एक रिवर्स शॉट से छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस शॉट को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड (England) के जेम्स एंडरसन (James Anderson) को रिवर्स स्कूप जड़ने के बाद इस बार पंत ने इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के खिलाफ ऐसा ही किया और छह रन प्राप्त किए.
बतादें, भारतीय पारी के 3 विकेट जल्द ही गिर गए थे और जोफ्रा आर्चर चौथा ओवर डाल रहे थे तब पंत उनके सामने खड़े थे. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जोफ्रा आर्चर की गेंद को ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप खेलते हुए विकेटकीपर और स्लिप के फील्डरों के ऊपर से छह रन के लिए सीमा रेखा से बाहर भेज दिया. आर्चर सहित इंग्लैंड के सभी फील्डर इस शॉट को लेकर हैरान थे, क्यूंकि किसी को उम्मीद नहीं थी कि आर्चर जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ ऋषभ पंत इस तरह का शॉट खेल सकते हैं.
पंत ने इस शॉट को खेलने के लिए पहले ही कहा था
गौतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान जब एंडरसन को पंत ने इस तरह के शॉट से चार रन जड़े थे तब पंत ने एक बयान भी दिया था. ऋषभ पंत ने कहा था कि अगर आगे भी मुझे मौका मिला, तो ऐसे शॉट खेलने में पीछे नहीं रहूँगा और पहले टी20 में ही उन्होंने यह कर दिखाया.
पिछली बार इस शॉट से चौका प्राप्त करने वाले पन्त ने इस बार छक्का प्राप्त किया है. हालांकि वह 21 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें: मिताली के नाम बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी