Rishabh Pant's golden moment: Virat Kohli ने मानी विकेटकीपर की बात, DRS ने दिलाई भारत को सफलता

 
Rishabh Pant's golden moment: Virat Kohli ने मानी विकेटकीपर की बात, DRS ने दिलाई भारत को सफलता

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट (India vs England 1st Test) में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मजबूत शुरुआत की.

भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को 183 रन के स्कोर पर ही रोक दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत का दूसरा विकेट मोहम्मद सिराज ने जरूर लिया लेकिन इसमें सबसे बड़ा हाथ विकेटकीपर ऋषभ पंत का रहा. 

ऋषभ पन्त ने की DRS की गुजारिश

कप्तान कोहली के रिव्यू गंवाने के 3 दिन बाद ही सिराज ने जैक क्राउली को छकाया और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर उनके थाई पैड्स पर लगी और विकेट के पीछे पंत ने कैच लपक लिया.

विराट को लगा कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा नहीं लिया है लेकिन पंत को भरोसा था कि गेंद ने बल्ले को छुआ है.

WhatsApp Group Join Now

विराट कोहली ने गेंदबाज सिराज से भी पूछा और वो भी पूरी तरह आशवस्त नहीं थे. लेकिन पंत बार-बार कप्तान कोहली को DRS के लिए कहते रहे और आखिरकार उन्होंने रिव्यू ले ही लिया.

तीसरे अंपायर ने क्राउली को आउट करार दिया और उसके बाद विराट-पंत और टीम इंडिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

क्यों संशय में थे विराट

विराट कोहली DRS का इस्तेमाल करने से हिचक रहे थे. उन्हें पंत की बात पर भरोसा नहीं रहा था. इसकी वजह 21वें ओवर की तीसरी गेंद थी.

जिसपर भारतीय कप्तान ने जैक क्राउली के खिलाफ ही DRS का इस्तेमाल किया था और वो गलत साबित हुआ.

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG, 1st Test, पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 183 रन पर हुई ऑलआउट, भारत 21/0

Tags

Share this story