Rituraj Gaikwad: भारत को एक और शानदार, जानदार ओपनर मिल गया है
शुरुआत में आइपीएल को शास्त्रीय क्रिकेट के जानकारों ने कभी भी स्विकार नहीं किया। स्विकार करते भी कैसे, क्योंकि इसमें क्रिकेट का मूल स्वरुप नदारद था।खिलाडीयों को मालदार बनाना, ब्रॉडकास्ट को धन बरसाना और फिर सबसे अंत में दर्शकों का विशुध्द मनोरंजन प्रमुख था।
लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदला चूंकी बीसीसीआई की नज़र भी इस पर बनी रहती थी इसलिए युवा क्रिकेटर फ्रैंचाइजी द्वारा खरिदे जाने के बाद अपना सर्वश्रेष्ठ देने लगे। नतीजा बीसीसीआई, चयनसमिति उन खिलाडीयों को राष्ट्रीय टीम में चुनने को मजबूर हो गई जो बार-बार धाकड प्रदर्शन इसमें दोहराने लगे। आज केएल. राहुल, अश्वीन, बूमराह, सुर्यकुमार यादव, इशान किशन, चेतन साकरिया, और भी कई नाम है, जैसे कई खिलाडी हमारी भारतीय टीम का हिस्सा है।
आज ऐसे ही एक बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। नाम है--
ऋतुराज गायकवाड़। अभी चैन्नई और RR के बिच चल रहे मैच में ऋतुराज ने जो शतक लगाया है वह एक अद्भुत पारी थी। पिछले कुछ आइपीएल से ऋतुराज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा था।
लेकिन इस आइपीएल में तो उनका बल्ला रन बना नहीं रहा है, रन उगल रहा है। इस आइपीएल में वे अब तक सबसे ज्यादा 500 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने सर पर सजाए हुए है। गायकवाड़ एक शानदार स्ट्रोक से भरपूर बल्लेबाज है। कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव, ऑन कट, पुल, हुक सब तरह के शॉट उनके पास है। वे एक संपूर्ण बल्लेबाज बल्लेबाजी करते वक्त नज़र आते है। आज का शतक इसलिए खास है क्योंकि जिस वक्त वे बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए।
उस वक्त ऋतुराज गायकवाड़ 95पर खेल रहे थे। लेकिन जडेजा ने आखरी के लगभग दो-ढाई ओवर तक ऋतुराज को स्ट्राईक नहीं दी। और खुद चौके-छक्के उडाते रहे। हर कोई उस वक्त जडेजा की बल्लेबाजी में कोई रुची नहीं ले रहा था। क्योंकि सभी कि नज़र उस वक्त थी ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर। लेकिन जडेजा ऋतुराज के शतक से एक तरह से बेखबर थे।
आखरी ओवर में भी ऋतुराज को तब स्ट्राईक मिली जब सिर्फ अंतिम दो गेंदे बची थी। मुस्तफिजुर ने इस ओवर की पाँचवी गेंद भी डॉट डाल दी। अब गेंद बची थी अंतिम और ऋतुकाज गायकवाड़ को शतक के लिए रन चाहिए थे पुरे 5। मतलब इस अंतिम गेंद पर छक्का लगाए बिना शतक नहीं बन सकता था। और ऋतुराज ने इस गेंद पर लॉंग ऑन पर जो छक्का उडाया और शतक बनाया उसने जाहिर कर दिया की ये वो नया युवा है जो बतौर ओपनर जल्द ही भारतीय टीम में खेलते हुए दिखने वाला है। राहुल, रोहित, धवन, मयंक, पृथ्वी, पडिकल इन सबके लिए ऋतुराज गायकवाड़ खतरे की घंटी है। धवन तो बाहर ही है। लेकिन मयंक, पृथ्वी, पडिकल के लिए ऋतुराज जरुर प्रमुख प्रतिद्वंद्वी साबित होंगे।
कुल मिलाकर भारत को एक और शानदार, जानदार ओपनर मिल गया है। ऋतुराज ने दस्तक तो दे दी है बस इंतजार है टीम में कब, किस वक्त चुने जाते है। वैसे आज जब जडेजा बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज को स्ट्राईक नहीं दे रहे थे तब जडेजा पर खूब गुस्सा आ रहा था। लेकिन अंततः ऋतुराज को आज खुद को साबित करने का मौका मिला वो भी ऐसा कि उन्हे अंतिम गेंद पर छक्का लगाने के कठिन टास्क के साथ। बीसीसीआई ओर चयनकर्ता तो शायद ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी देख ही रहे होंगे।