24 साल के करियर के बाद Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप 2022 होगा आखिरी मैच

 
24 साल के करियर के बाद Roger Federer ने किया संन्यास का ऐलान, लेवर कप 2022 होगा आखिरी मैच

टेनिस के बादशाह कहे जाने वाले खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. यानि कि अब वह लेवर कप 2022 के बाद औपचारिक रूप से खेल को बाय-बाय बोल देंगे. इस बात की घोषणा रोजर ने खुद अपने ट्वीटर पर एक लेटर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी बात कही है.

बता दें कि रोजर ने अपने 24 साल के करियर में 1,500 से अधिक मैच खेले हैं. साथ ही उन्होंने लगभग 20 ग्रैंड स्लैम भी जीते हैं, जिनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब अपने नाम किए हैं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1570409957824278531

पढ़िए पूरा नोट

रोजर ने अपने नोट में लिखा है कि 'मैं 41 साल का हूं, टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय कब है. अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा. मैं निश्चित रूप से भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन यह किसी ग्रैंड स्लैम या किसी टूर पर नहीं होगा.

WhatsApp Group Join Now

फिर आगे वह लिखते हैं कि पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं, कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं. यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो. मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत,महीनों पहले ही बिके सभी टिकट

Tags

Share this story