T20 world cup के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में शामिल है रोहित और कोहली, तोड़े सकते हैं ये रिकॉर्ड

T20 world cup 2022:अब से कुछ ही दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का बिगुल बजने वाला है. जहां फैंस को चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिलने वाली है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है जहां की तेज और उछाल भरी पिच रनों की गारंटी मानी जा सकती है. इसके साथ ही तेज गेंदबाज भी यहां बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाते हुए नजर आएंगे.
इस सब के बीच कौन इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर इस साल का बेस्ट बल्लेबाज बनेगा. ये जानने के लिए भी फैंस उत्सुक होंगे लेकिन इसमें अभी टाइम है. इससे पहले हम आपको बताते हैं कि अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं.
5 - विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) वो बैटर हैं. जिसका नाम टी20 वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर आता है. विराट कोहली ने भारत के लिए अब तक चार वर्ल्ड कप खेले हैं. जहां उन्होंने 21 मैच की 19 पारियों में 76.63 की औसत से 845 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट का बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप स्कोर नाबाद 89 रन रहा है.

4 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 4 नंबर प हैं. रोहित ने अब तक हुए सभी सात वर्ल्ड कप खेले हैं. रोहित ने 33 मैच में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं. जिसमें रोहित ने 8 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है. रोहित 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे.

3 - तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)
श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) टी 20 वर्ल्ड कप के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दिलशान ने 35 मैचों की 34 पारियों में 30.93 की औसत से कुल 897 रन बनाए हैं. दिलशान के नाम 6 अर्धशतक शामिल है. दिलशान का टॉप स्कोर नाबाद 96 रन है.

2 - क्रिस गेल (Chris Gayle)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में नंबर 2 पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल शामिल हैं. गेल के ना 33 मैचों की 31 पारियों में 34.46 की औसत से 965 रन दर्ज हैं. गेल के नाम 2 शकत और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. गेल का टॉप स्कोर 117 रन है. गेल टी-20 वर्ल्ड कप में 63 भी जड़ चुके हैं.

1 - महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के दांए हाथ के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) हैं. जयवर्धने पांच वर्ल्ड कप खेलने हैं. जयवर्धने 31 मैचों की 31 पारियों में 39.07 की औसत से 1016 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और अर्धशतक लगाया है. जयवर्धने का टॉप स्कोर 100 रन है. जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन का आंकड़े छूने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास मौका होगा कि वो अगर 250 रन बना लेते हैं तो वो दिलशान और क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए महेला का रिकॉर्ड तोड़े सकते हैं. इसके साथ ही ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो