कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने समझाया आईपीएल और Team India में खेलने का फर्क
IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहतरीन कैप्टनशिप कर चुके रोहित शर्मा अब भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे फॉर्मेट की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। हालांकि उनके कप्तान बनने के बाद और विराट कोहली से कप्तानी छीनने के बाद कई लोग बीसीसीआई को शक के घेरे में ले रहे हैं।
मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहतरीन कैप्टनशिप कर चुके रोहित शर्मा बताते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना और आईपीएल में किसी एक टीम के लिए खेलने में बहुत फर्क होता है।
आईपीएल में खिलाड़ी को इस बात की निश्चिंतता रहती है कि कम से कम 13-14 मैच खेलने को जरूर मिलेंगे। वहीं जब आप भारत टीम के लिए खेलते हैं तो प्रतिद्वंद्विता काफी ज्यादा होती है, कुछ खराब मैच के चलते आप टीम से बाहर हो सकते हैं।
बाहर जाने का यही डर आपको प्रदर्शन पर निर्भर करा देता है। बैकस्टेज विद बोरिया' कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा बोलते हैं कि आईपीएल में खेलने का दबाव और टीम इंडिया में खेलने के दवाब में बहुत फर्क होता है। इसमें बहुत से ऐसे फैक्टर भी हैं जो टीम इंडिया के लिए खेलने का अलग अनुभव महसूस कराता है। इसलिए अपने देश के लिए खेलना और उसके लिए रन बनाना अच्छा लगता है।