Rohit Sharma ने International Cricket में 15 साल पूरे होने पर फैंस को दिया खास संदेश

 
Rohit Sharma ने International Cricket में 15 साल पूरे होने पर फैंस को दिया खास संदेश

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर हिटमैन ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने तमाम चाहने वालों को धन्यवाद भी कहा है और मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए सराहना भी की है.

रोहित ने अपने पोस्ट में लिखा कि मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 15 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खूबसूरत सफर को मैं अपनी सारी जिंदगी भर याद रखूंगा. मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जो मेरे इस सफर का हिस्सा रहे.

https://twitter.com/ImRo45/status/1539844623853813760?s=20&t=eJUxk5zIhCXgZQAUu58ckg

रोहित ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 23 जून 2007 में की थी. जहां उन्होंने अपना पहला मैच भारत की ओर से आयरलैंड के खिलाफ खेला था लेकिन इस मैच में रोहित की बल्लेबाजी नहीं आ पाई थी.

WhatsApp Group Join Now

रोहित शर्मा ने इन 15 साल में अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट मैच खेलते हुए 3137, जबकि 230 वनडे मैचों में 9283 और 125 टी20 मैचों में 3313 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेटों को मिलाकर कुल 41 शतक और 84 अर्धशतक बनाए हैं.

ये भी पढ़ें : Rashid Khan ने फैंस को अजीब दास्तां सुनाकर कि फोटो खींचने की मांग, देखें मस्ती से भरपूर ये वीडियो

Tags

Share this story