Rohit-Virat Friendship: रोहित और विराट का पुराना याराना फिर आया नजर, खुशी में झुमते हुए मनाया जश्न, देखें वीडियो

 
Rohit-Virat Friendship: रोहित और विराट का पुराना याराना फिर आया नजर, खुशी में झुमते हुए मनाया जश्न, देखें वीडियो

Rohit-Virat Friendship: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू जमीन पर पटखनी देकर टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों का धमाकेदार आगाज किया है. इंडिया के लिए इस सीरीज में भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने बल्ले का रंग बिखेरा है. जहां मोहाली में पहले मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक लगया. वहीं 8 ओवर के दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से कहर बरपाया तो वहीं तीसरे और निर्णायक मैच के किंग कोहली ने धामाकेदार अर्धशतक जड़ डाला. भारत के इन तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फॉर्म में होना जरूरी है. ऐसे में इस सीरीज में ये तीनों बल्लेबाज अपना रंग दिखा चुके हैं.

विराट के गगनचुंबी छक्के-चौकों के मुरीद हुए फैंस

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच विराट कोहली (Virat Kohli) ने 48 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. 

WhatsApp Group Join Now

इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच वहीं पुराना याराना देखा जा सकता है जो आज से कई सालों पहले तक देखा जाता था और जो बीच में कहीं गुम हो गया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं जब अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर विराट कोहली आउट होकर पवेलियन आ रहे होते तो वहीं सीढियों पर रोहित विराट का स्वागत करते हुए उनकी पीठ थप-थपाते हुए देखे जा सकते हैं.

Rohit-Virat Friendship की दिखी मिशाल

https://twitter.com/BCCI/status/1574085652437602305?s=20&t=OIGRam8E9jKCyESOoi803w

हार्दिक के चौके के बाद झूमे रोहित-विराट

इसके बाद जब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की जरूतत थी तब रोहित शर्मा और विराट कोहली को सीढियों पर बैठा हुआ देखा जा सकता है. जब हार्दिक ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगा कर टीम को जीत दिला देते हैं तो दोनों खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता और दोनों एक दूसरे के साथ जीत का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं.

https://twitter.com/crickaddict45/status/1574084397069762561?s=20&t=6JVTX489vGm-DGZ1lRFWdA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरूआत तो की लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक गेंद बाकी रहते हुए 187 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव 69 और विराट कोहली 63 रन बनाए. जबिक अक्षर पटेल ने तीन विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story