कप्तान विलियमसन से आगे निकले रोस टेलर, International क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

 
कप्तान विलियमसन से आगे निकले रोस टेलर, International क्रिकेट में किया ये बड़ा कारनामा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है.बारिश की वजह से फाइनल मैच का पहला और चौथा दिन का खेल नहीं हो पाया.

लेकिन पांचवे दिन शुरू हुए खेल के पहले सत्र में न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसे अब तक कोई न्यूजीलैंड का खिलाड़ी अपने नाम नहीं कर पाया.

भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में रॉस टेलर ने अपने क्रिकेट करियर के 18 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

न्यूज़ीलैंड के पहले 18 हज़ार रनधारी

https://twitter.com/BLACKCAPS/status/1407380548012711936?s=20

इस सूची में टेलर के बाद पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 15289 रनो के साथ दूसरे तथा वर्तमान कप्तान
केन विलियमसन 15120 रनों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

'भारत रत्न' सचिन तेंदुलकर है सबसे आगे

तीनों फॉर्मेट मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है.

सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैच में 34,357 रन बनाए थे. इसमें 100 सेंचुरी और 164 फिफ्टी शामिल है.

और मौजूदा समय की बात करे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली भी यह कारनामा कर चुके है, विराट ने 436 मैच में 22,862 रन बनाए हैं। इसमें 70 सेंचुरी और 115 फिफ्टी शामिल है.

हालाँकि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी भारत की ओर से यह कारनामा कर चुके है.

टेलर का ओवरऑल स्कोर

रॉस टेलर ने अब तक टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर 443 मैच में 18007 रन बनाए हैं. इसमें 40 शतक और 93 अर्धशतक शामिल है.

वे यह कारनामा करने वाले 17वें बैट्समैन हैं और मौजूदा समय में खेलने वाले खिलाड़ियों में तीसरे बैट्समेन हैं. उनसे आगे भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं.

यह भी पढ़े : बीच मैदान में तौलिया में मोहम्मद शमी को देखकर फैंस ने ट्विटर पर ले लिये उनके मज़े, बना दिये कई Meme

Tags

Share this story