ये है असली पावर हिटिंग! Rashid Khan के 1 ओवर में तेज गेंदबाज ने कूटे 28 रन, ठोक डाले 7 तूफानी छक्के, देखें वीडियो

 
ये है असली पावर हिटिंग! Rashid Khan के 1 ओवर में तेज गेंदबाज ने कूटे 28 रन, ठोक डाले 7 तूफानी छक्के, देखें वीडियो

Rashid Khan: साउथ अफ्रीका में टी 20 (SA20) लीग खेली जा रही है. जहां आए दिन धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में आज एमआई केप टाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच मैच खेला गया. ये मैच काफी ज्यादा धमाकेदार रहा. इस मैच में गेंदबाजों का बल्लेबाजी में बोल-बाला देखा गया. जहां गेंदबाजों ने बल्ले से जमकर कहर बरपाया. उन्होंने छक्के-चौकों की बरसात कर दी. जिसका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की धूंआधाक कुटाई होती हुई नजर आ रही है. राशिद खान एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे राशिद काफी ज्यादा हैरान परेशनान नजर आए.

WhatsApp Group Join Now

राशिद खान की यानसेन की पिटाई

मार्को यानसेन ने राशिद खान के एक ही ओवर में 28 रन बना दिए. उन्होंने राशिद के ओवर में 4 छक्के और 1 चौके के साथ ये रन बटोरे. उन्होंने राशिद खान को 6, 4, 6, 6, 6 ठोके. इस ओवर में यानसेन ने राशिद की पांचों गेंदों को बाउंड्री के पार भेजा.

ये वीडियो जिसने भी देखा वो अपने आप को खुशी से झुमने से कंट्रोल नहीं कर पाया. इस मैच में मार्को यानसेन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 244 की स्ट्राइक रेट के साथ 66 रन की तूफानी पारी खेली.

Rashid Khan

https://twitter.com/Werries_/status/1615772020402176001?s=20&t=AV7xjc0yk3pFp0tICN9leQ

मैच का हाल

इस मैच में एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए. जिसके बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 172 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 2 विकेट से एमआई केप टाउन को मैच हरा दिया.

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Tags

Share this story