सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन

 
सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित, खुद को किया क्वारंटीन

Coronavirus Updates: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है. जिसके चलते महाराष्ट्र में कोरोना के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं अब भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वहीं उनके घर वालों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीटर पर दी है. साथ ही उन्होंने बताया है कि मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर
रहा हूं.

शनिवार सुबह ट्वीटर पर जानकारी देते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताया कि मैं लगातार टेस्ट करवा रहा था, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था, हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि घर में अन्य सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं. मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. मेरा और विभिन्न देशों में लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद भी करना चाहता हूं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sachin_rt/status/1375670454162239493

बता दें कि सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था. फाइनल मैच में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था. सचिन ने अपनी कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम को खिताब जिताया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए इस टूर्नामेंट में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहीद वीर नारायण स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था.

ये भी पढ़ें: अभिनेता परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों पहले लगवाई थी वैक्सीन

Tags

Share this story