Sania-Shoaib Malik: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ने सानिया के पति शोएब से शादी करने पर दी सफाई, कहा हम सिर्फ....

 
Sania-Shoaib Malik: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ने सानिया के पति शोएब से शादी करने पर दी सफाई, कहा हम सिर्फ....

Sania-Shoaib Malik: इंडिया की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तालाक की अटकलें दिन-ब-दिन तेज होती जा रहीं हैं. बीत कुछ महीनों से दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में जोर-शोर से प्रसारित हो रहीं हैं. इन दोनों के बीच तालाक लेने की वजह पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस आयशा उमर को बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में आयशा उमर और शोएब मिलिक के बारे में खुल कर लिखा गया है. जिसके बाद से ही सानिया और शोएब के रिश्ते के टूटने की वजह आयशा उमर को माना जाने लगा है. इस सब के बाद अब इस पूरे मुद्दे पर अब आयशा ने चुप्पी तोड़ दी है.

शोएब से नहीं है मेरा अफेयर

आयशा ने अपने आप को इस पूरे मामले से दूर करते हुए शोएब को अपना अच्छा दोस्त बताया है. इसके साथ ही उन्होंने शोएब के साथ अफेयर की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. सानिया और शोएब के तलाक की खबरों के बीच आयशा को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था. उन्हें घर तोड़ने वाली से लेकर और भी भद्दे-भद्दे कमेंट का सामना फैंस की ओर से करना पड़ रहा है.

WhatsApp Group Join Now

आयशा ने फैंस को दिया जबाव

आपको बता दें कि आयशा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में पूछा कि, क्या आप शोएब मलिक से शादी करने का प्लान बना रही हैं? इस पर आयशा ने लिखा, जी नहीं, बिल्कुल नहीं. उनकी शादी हो चुकी है और वो अपनी बीवी के साथ बेहद खुश हैं. मैं उन दोनों की बहुत रिस्पेक्ट करती हूं. शोएब और मैं एक दूसरे के अच्छे दोस्त और शुभचिंतक हैं. एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हैं, ऐसे भी रिश्ते होते हैं दुनिया में.

https://twitter.com/galaxylollywood/status/1457694977136513030?s=20&t=42RpzwleY3i2YpqWdtOhbA

सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की और उनका एक बेटा है. शादी के बाद ये कपल दुबई चला गया था. ये कपल पाकिस्तान में नहीं रहता है. सानिया और शोएब की शादी में खटपट की खबरों के बीच 15 नवंबर को सानिया मिर्जा के 36वें जन्मदिन पर शोएब मलिक ने बधाई दी थी. जहां शोएब ने सानिया के लिए प्यारा सा मैसेज भी लिखा था.

ये भी पढ़ें : Sania Mirza Birthday: सानिया के शानदार सफर के साथ-साथ जानें उनकी ये बड़ी उपलब्धियां

Tags

Share this story