SCO vs ZIM: जिम्बाब्वे को सुपर 12 में पहुंचने के लिए बनाने होंगे 133 रन, नगारवा और चतरा ने झटके 4 विकेट
SCO vs ZIM: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर राउंड का आज 12वां और आखिरी मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे (SCO vs ZIM) के बीच ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए है. अब जिम्बाब्वे की टीम को सुपर 12 में जगह बनाने के लिए 136 रनों की जरूरत हैं.
स्कॉटलैंड की पारी - 132/6
स्कॉटलैंड के लिए पारी शुरूआत जॉर्ज मुन्से और माइकल जोन्स ने की. टीम को पहला झटका 5 रन के स्कोर पर पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर लगा. जहां माइकल जोन्स 5 गेंदों में 1 चौके के साथ 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद स्कॉटलैंड के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने मैथ्यू क्रॉस आए.
इसके बाद जॉर्ज मुन्से ने मैथ्यू क्रॉस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 24 रन पर पहुंचाया ही था की टीम को एक और झटका लग गया. मैथ्यू क्रॉस 7 गेंदों में 1 रन बनाकर रिचर्ड नगारवा का शिकार बन बैठे. क्रॉस ने शॉटआर्म फुल खेला जिसे वेस्ले मधेवेरे ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया.
इसके बाद जॉर्ज मुन्से ने कप्तान रिची बेरिंगटन के साथ मिलकर संभलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. स्कॉटलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने बनाए. उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौकों के साथ 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रिची बेरिंगटन 13, माइकल लीस्क 12 रन ही बना पाए.
इसके साथ ही कैलम मैकलियोड ने 25 रनों की पारी 26 गेंदों में खेली. स्कॉटलैंड के लिए क्रिस ग्रीव्स ने 3 और जोश डेवी ने 4 रन की पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा और तेंदई चतरा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सिकंदर रजा ने भी एक विकेकट अपने नाम किया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
स्कॉटलैंड
जॉर्ज मुन्से
माइकल जोन्स
मैथ्यू क्रॉस
रिची बेरिंगटन (कप्तान)
माइकल लीस्क
कैलम मैकलियोड
क्रिस ग्रीव्स
मार्क वाट
जोश डेवी
सफ्यान शरीफ
ब्रैड व्हील
जिम्बाब्वे
क्रेग एर्विन (कप्तान)
रेजिस चकबवा
वेस्ले मधेवेरे
सीन विलियम्स
सिकंदर रज़ा
मिल्टन शुम्बा
रयान बर्ल
ल्यूक जोंगवे
रिचर्ड नगारवा
तेंदई चतरा
ब्लेसिंग मुजरबानी
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें