बीच मैदान में तौलिया में मोहम्मद शमी को देखकर फैंस ने ट्विटर पर ले लिये उनके मज़े, बना दिये कई meme
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पांचवा दिन जितना मैदान के अंदर रोमांचक रहा उतना ही मैदान के बाहर भी रहा है.
हालाँकि यह दिन दोनों ही टीमों के लिये उतार-चढ़ाव से भरा रहा लेकिन साथ ही क्रिकेट प्रेमियों के लिये यादगार भी रहा होगा.
क्योंकि पांचवें दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की. लंच से पहले टीम इंडिया ने तीन विकेट चटकाए, जिसमें से दो विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. शमी ने रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग के विकेट लिये. शमी की लाइन-लेंग्थ ने कीवी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इसका इनाम उन्हें दो विकेट के तौर पर मिला.
वैसे मोहम्मद शमी खेल के पांचवें दिन किसी और वजह से भी सुर्खियों में आए. मोहम्मद शमी साउथैंप्टन के मैदान पर तौलिया पहनकर मैदान पर उतरे.
क्यों लपेटी शमी ने तौलिया
मोहम्मद शमी ने अपनी टेस्ट जर्सी और लोअर के ऊपर तौलिया लपेटा हुआ था. शमी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस शमी के तौलिया पहनने की वजह पूछने लगे.
बता दें मोहम्मद शमी ने साउथम्पटन में पड़ रही ठंड की वजह से ऐसा किया. दरअसल शमी लंच से पहले लगातार गेंदबाजी कर रहे थे और इस वजह से उन्हें पसीना आ रहा था. ठंडी हवाओं से बचने के लिए शमी ने खुद पर सफेद तौलिया लपेटा.
आक्रामक मिजाज अपनाये थे शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के दूसरे गेंदबाजों से काफी ज्यादा आक्रामक और प्रभावी नजर आए.
शमी ने कीवी बल्लेबाजों को गेंद खेलने को मजबूर किया. शमी ने अपना पहला शिकार रॉस टेलर को बनाया. रॉस टेलर का शानदार कैच शुभमन गिल ने पकड़ा.
इसके बाद शमी ने बीजे वॉटलिंग को बोल्ड कर कीवी टीम को पांचवां झटका दिया.
ऐसा है खेल का हाल
पहली पारी में 217 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाये हैं और अब उसे 32 रन की बढ़त मिल गयी है,इस मैच में पहले और चौथे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी,
इसलिए रिजर्व डे यानि छठे दिन भी खेल होगा.और भारत ऐसे में 150 से 200 रन की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित कर सकता है.
यह भी पढ़े : Fan ने Sonu Sood से कहा ‘Please Williamson Ko Pavilion Bhej Do’,तो अभिनेता के इस जवाब ने जीता सबका दिल