Yuzvendra Chahal की लेग स्पिन में उलझा शकतवीर, छक्का कूटने के चक्कर में पिच पर गिरा ओंधे मुंह, देखिए वीडियो

  
Yuzvendra Chahal की लेग स्पिन में उलझा शकतवीर, छक्का कूटने के चक्कर में पिच पर गिरा ओंधे मुंह, देखिए वीडियो

भारत के लिए तीसरे वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का धमाका देखने को मिला. चहल ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर चहल ने 4 विकेट झटके. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इस शानदार परफॉर्मेंस सभी को हिला कर रख दिया है.

सोशल मीडिया पर चहल का एक वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. ये तेजी से वायरल होता वीडियो फैंस को जमकर पसंद आ रहा है. फैंस इसे हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. इस वीडियो में सिराज का प्रदर्शन सराहनी है.

Yuzvendra Chahal की लेग स्पिन में उलझा शकतवीर, छक्का कूटने के चक्कर में पिच पर गिरा ओंधे मुंह, देखिए वीडियो

इस वीडियो में चहल वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप को धूल चटाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चहल ने एक फ्लाइटेड गेंद शाई होप को डाली. जिस पर होप ने आगे बढ़कर एक लंबा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो गेंद को मिस कर गए और गेंद सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई. जहां संजू ने बिना देर लगाए होप की गिल्लियां बिखेर दीं.

Yuzvendra Chahal

https://twitter.com/FanCode/status/1552391197771018240?s=20&t=e5NLY4O89Jp1rrz5E7_A4A

मैच का हाल

इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 36 ओवरों में 225 रन बनाए. डीएलएस नियम के बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 35 ओवरों में 257 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जबाव में वेस्टइंडीज की टीम 137 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच को इंडिया ने 119 रनों से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. अब इंडिया को 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेलनी है

ये भी पढ़ें : IND Vs WI 1st ODI: आखिरी गेंद के रोमांच के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रनों से धोया

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी