India vs England: दूसरे वनडे में गांगुली और विलियमसन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते है धवन, जानें
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज ( 26 मार्च) को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. पहले वनडे मैच में 98 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी.
दरअसल धवन को वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे करने के लिए 94 रनों की दरकार है. गब्बर अगर दूसरे वनडे में इस खास मुकाम को हासिल कर लेते हैं तो वह भारत की तरफ से विराट कोहली के बाद सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
बतादें, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन के फिलहाल 137 वनडे पारियों में 5906 रन दर्ज हैं. .यानी, वो 94 रन दूर हैं 6000 रन से. ऐसे में अगर वो अपनी 138वीं इनिंग में रनों की ये दूरी मिटाते हैं और 6000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर बन जाएंगे.
फिलाहल, वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है. उन्होंने 123वीं इनिंग में ये कमाल किया था. जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 136 वनडे पारियों में 6000 रन पूरे किए हैं.
गौर करने वाली बात है कि धवन ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे. इसके साथ ही वह केन विलियमसन को भी पीछे छोड़ सकते हैं, जिन्होंने अपने 6 हजार रन पूरे करने के लिए 139 पारियां खेली थी. भारत की तरफ से अभी कोहली के बाद सौरव गांगुली सबसे तेज छह हजार रन पूरे करने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं क्यूंकि उन्होंने अपने करियर की 147वीं पारी में छह हजार रन के आंकड़े को पार किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2021: इन पांच खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन