Shreyas Iyer ने ठोका वनडे में दूसरा शतक, फायरिंग शॉट खेल रांची में लगाई आग, देखें वीडियो

 
Shreyas Iyer ने ठोका वनडे में दूसरा शतक, फायरिंग शॉट खेल रांची में लगाई आग, देखें वीडियो

Shreyas Iyer: इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच (IND vs SA) खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दे दी है. इस मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जलवा देखने को मिला. अय्यर ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धूलाई की. अय्यर ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली. अय्यर अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे. अय्यर ने जब टीम को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. तब चौका लगाकर इंडिया को जीत दिलाई.

https://twitter.com/BCCI/status/1579137791581036544?s=20&t=AUoS2Es7IQQ8CjaBoreDBA

अय्यर का धमाकेदार शतक

भारत की जीत में श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया. श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों में 114रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए. ये अय्यर के वनडे करियर का दूसरा शतक था. इस पारी के दौरान अय्यर ने एक भी छक्का नहीं लगाया. जबकि अय्यर अपने गगनचुंबी छक्कों के लिए भी जाने जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ash_uzamaki/status/1579130193272541184?s=20&t=CtM-I-uJ81Oe-bpqTycL1Q

अय्यर ने लगाए शानदार चौके

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 50 रन की अर्धशकीय पारी खेली. अय्यर ने 11वें ओवर में प्वाइंट्स की ओर एक शानदार चौका लगाया. इसकी अगली ही गेंद पर अय्यर ने कवर्स की ओर एक दर्शनीय कवर ड्राइव लगाया. जो देखने लायक था.

https://twitter.com/CricTelegraph/status/1579099152667283456?s=20&t=1k2kVJFwFvlzAixBqBV4iQ

ईशान के साथ की धमाकेदार साझेदारी

इस मैच में भारत जब एक वक्त पर 2 विकेट गंवा चुका था. तब अय्यर नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए. जहां उन्होंने ईशान किशान (93) के साथ मिलकर पारी को संभाला. श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर आकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि शानदार चौके भी लगाए. अय्यर ने और ईशान के बीच 161 रनों की साझेदारी हुई.

https://twitter.com/ICC/status/1579129510959751169?s=20&t=AUoS2Es7IQQ8CjaBoreDBA

मैच का पूरा हाल

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए. भारत ने 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 282 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. भारत ने ये मैच 7 विकेट से 25 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया.

साउथ अफ्रीका के लिए एडम मारकरम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए तो वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए. जबकि भारत के लिए ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाड़ा और वेन पार्नेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO

Tags

Share this story