जनवरी में कैसे छाए रहे Shubman Gill, जानें उनसे जुड़ी ये अहम बातें और रिकॉर्ड्स

 
जनवरी में कैसे छाए रहे Shubman Gill, जानें उनसे जुड़ी ये अहम बातें और रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का करियर अभी बहुत छोटा ही रहा है. लेकिन गिल ने अपने इस छोटे से करियर में बड़े बड़े धमाके किए हैं.गिल ने साल 2023 की शुरुआत से अपने बल्ले से ऐसा गदर मचाया है जिससे दुनियां भर में उनके नाम का डंका बज गया है. शुभमन गिल ने इस जनवरी पहले वनडे क्रिकेट में धमाकेदार दोहरा शतक ठोका तो वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में नाबाद शतक जड़कर महफिल ही लूट ली. गिल के इस शानदार प्रदर्शन को आईसीसी की और से भी सराया गया है. गिल को भारतीय क्रिकेट का सुपरस्टार बताया जा रहा है. क्रिकेट के एक्सपर्ट शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से भी करने लगे हैं.

जनवरी में कैसे छाए रहे Shubman Gill, जानें उनसे जुड़ी ये अहम बातें और रिकॉर्ड्स

जनवरी ने छाए रहे गिल

शुभमन गिल को आईसीसी ने उनके धमाकेदार प्रदर्शन के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. उनको बीते सोमवार को आईसीसी की ओर से जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है. इस अवॉर्ड के लिए भारत के मोहमद सिराज को भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन गिल से सभी को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.

WhatsApp Group Join Now

गिल ने बल्ले से मचाया धमाका

आपको बता दें कि शुबमन गिल ने जनवरी में 567 रन अपने बल्ले से बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं. 23 साल की उम्र में गिल ने ये मुकाम हासिल किया. गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 70, 21 और 116 रन की पारियां खेली. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन ने पहले वनडे में 149 गेंदों पर 208 रन की पारी खेली.

गिल ने अपने ओडीआई के फार्म को जारी रखते हुए टी20 में भी तहलका मचा दिया है. तो आइए आज हम आपको गिल से जुड़ी कुछ अहम बाते और रिकॉर्ड्स के बारे में भी बताते हैं.

बचपन से ही था क्रिकेट का शौक

शुबमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को हुआ था. गिल पंजाब के फाजिल्का में हुआ था. शुभमन गिल की पढ़ाई पंजाब में हुई है. जहां मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से इन्होंने शिक्षा प्राप्त की. गिल ने 3 साल की उम्र से ही सिर्फ गेंद और बल्ले को पसंद करते थे. जिसके बाद उन्होंने पिता ने लखविंदर सिंह गिल ने गिल को मोहाली में पीसीए (PCA) स्टेडियम में कोचिंग के लिए भेजना शुरू किया.

पिता और बहन ने किया प्रेरित

जहां से उन्होंने क्रिकेट के गुरू सीखना शुरू किए. गिल का क्रिकेट के बुलंदियों तक पहुंचाने में उनके पिता और बहन का हाथ है. जहां पिता ने गिल को अच्छा खिलाड़ी बनाने के लिए कड़ी मेहनत की तो वहीं उनकी बहन ने उनको ठंडे दिमाग से खेलने और हर गेंद पर छक्का ना मारने के लिए प्रेरित किया.

गिल के पिता उन्हें छक्के मारने और गेंदबाजों को उनको आउट करने के लिए 100 रूपये देने की शर्त लगाते थे. तो वहीं उनकी बहन उनका मजाक उड़ाती थी. इसी मजाक के जरिए वो गिल को बताती थीं कि हर गेंद को मारा नहीं जा सकता. सम्मान देना भी सिखों. छक्के हर बार लगे जरूरी नहीं.

गिल ने साल 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए अपने करियर का पहला मैच खेला था.गिल ने 5 फरवरी 2017 को विदर्भ के खिलाफ लिस्ट ए मैचों में डेब्यू किया था. गिन ने अपना जलवा वर्ल्ड कप अंडर-19 में भी बिखेरा. उन्होंने सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया.

ऐसे शुरू हुआ इंटरनेशनल करियर

गिल अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. गिल ने 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी और फिर नवंबर 2017 में रणजी ट्रॉफी मैच से अपने प्रोफेशनल की शुरूआत की. गिल को साल 2018 में आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने1.8 करोड़ रुपए में खरीदा. जहां उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया.

छोटी उम्र में दिखाया गिल ने जलवा

शुबमन गिल ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में ही अंडर-16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर दमदार खेल दिखाया. उन्होंने 5 मैचों में 330 रन बनाए. जिसके बाद 2013 –14 में बीसीसीआई ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंडर – 16 क्रिकेटर के तौर पर एम.ए.चिदंबरम ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

Tags

Share this story