SKY का धमाका: गगनचुंबी छक्के ठोक युवराज और गंभीर को किया पस्त, पचासा देख फैंस हुए एकदम मस्त

 
SKY का धमाका: गगनचुंबी छक्के ठोक युवराज और गंभीर को किया पस्त, पचासा देख फैंस हुए एकदम मस्त

Suryakumar Yadav: भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का जलावा देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में धामकेदार बल्लेबाजी करते हुए उस लिस्ट में जहग बनाई है. जिसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिह और गौतम गंभीर का नाम शामिल हैं.

सूर्या ने ठोका सबसे तेज पचासा

सूर्या इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो इस समय टी20 क्रिकेट में दुनियां के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. ये सूर्या के करियर का सबसे तेज अर्धशतक है.

SKY का धमाका: गगनचुंबी छक्के ठोक युवराज और गंभीर को किया पस्त, पचासा देख फैंस हुए एकदम मस्त

बनाया तीसरा सबसे तेज शतक

इस मैच में जब सूर्या क्रीज पर आए तबसे ही उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का परिचय दिया. सूर्या ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों के साथ 61 रनों की पारी खेली. सूर्या दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाया गया टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1576588846263062528?s=20&t=6geC1Q-kg7IeSUsf7MKF3g

ये बल्लेबाज भी कर चुके हैं कारनामा

सूर्या से पहले भारत के लिए युवराज सिंह 2 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. इस लिस्ट में युवराज पहले पायदान हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल मौजूद हैं वो 18 गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं. जबकि भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर अब तक तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 19 गेंदों में 50 रन बनाए हैं.

T20 में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक

  • 12 गेंद – युवराज बनाम इंग्लैंड, 2007
  • 18 गेंद – केएल राहुल बनाम एससीओ, 2021
  • 18 गेंद – सूर्यकुमार यादव बनाम साउथ अफ्रीका, आज
  • 19 गेंद – गंभीर बनाम श्रीलंकाई, 2009

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाया. भारत ने रोहित शर्मा के 43, केएल राहुल के 57, विराट कोहली के नाबाद 49, सूर्यकुमार यादव के 61 और दिनेश कार्तिक के 7 गेंदों में नाबाद 17 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन ही बना पाई और इंडिया ने मैच 16 रनों से अपने नाम कर लिया.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 106 रन बनाए. जबकि क्विटन डी कॉक ने नाबाद 69 रनों की नाबाद पारी खेली. ये दोनों बल्लेबाज मिलकर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story