SL vs IRE: श्रीलंका ने की सुपर 12 की धमाकेदार शुरूआत, आयरलैंड को 9 विकेट से दी मात

 
SL vs IRE: श्रीलंका ने की सुपर 12 की धमाकेदार शुरूआत, आयरलैंड को 9 विकेट से दी मात

SL vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में दूसरे दिन श्रीलंका और आयरलैंड की टीम के बीच मुकाबला खेला गया।मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.जिसके बाद आयरलैंड की टीम ने श्रीलंका को 129 रन का लक्ष्य दिया.जिसे श्रीलंका ने 1 विकेट खोकर 15 ओवर में हासिल कर लिया.

https://twitter.com/ICC/status/1584077889468760065?s=20&t=L0yViHX4iZzmfSqv8WnjWQ

श्रीलंका को मिली शानदार शुरूआत

मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.जिसके बाद आयरलैंड की टीम ने श्रीलंका को 129 रन का लक्ष्य दिया.जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुशल मेंडीस और धनंज्य डी सिल्वा ने शानदार शुरूआत दिलाई.दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/T20WorldCup/status/1584066159975997440?s=20&t=L0yViHX4iZzmfSqv8WnjWQ

कुशल मेंडीस ने जड़ा पचासा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुशल मेंडीस और धनंज्य डी सिल्वा ने शानदार शुरूआत दिलाई.दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. धनंज्य के आउट होने के बाद भी कुशल मेंडीस ने धुंआधार बैंटींग जारी रखी और श्रीलंका को जीताकर ही दम लिया.मेंडीस ने 43 गेंदों पर 68 रन बनाए.उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे.बता दें कि मेंडीस अंत तक नाबाद रहे.

https://twitter.com/ICC/status/1584074072173907968?s=20&t=L0yViHX4iZzmfSqv8WnjWQ

आयलैंड की पारी - 128/8

आयलैंड के लिए पारी की शुरूआत पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने की. आयरलैंड ने खराब बल्लेबाज करते हुए 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 40 रन बनाए. आयलैंड को पहला झटका कप्तान एंड्रयू बालबर्नी के रूप में लगा. 5 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद श्रीलंका ने दूसरा विकेट तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लोर्कन टकर का झटका. टकर 11 गेंदों में 1 चौके के साथ 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर आए कर्टिस कैंपर 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आए जॉर्ज डॉकरेल भी सिर्फ 14 रन ही बना सके.

https://twitter.com/ICC/status/1584040693747666946?s=20&t=M-6lHAYYdh_HOVdZl5iJsw

आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन हैरी टेक्टर ने बनाए वो दुर्भाग्यशाली रहे और अर्धशतक लगाने से चूक गए. हैरी टेक्टर ने 42 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी बदौलत आयरलैंड 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना सकी.

SL vs IRE मैच के लिए दोनो टीमो का स्क्वाड

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डि सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, असन भंडारा, लाहिरू कुमारा , बिनुरा फ्रनान्डो।

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें

Tags

Share this story