SL vs NED: श्रीलंकाई बल्लेबाज ने घुटना टेक कूटा गगनचुंबी छक्का, 6 ओवर में बिना नुकसान के बनाए 36 रन -Video
SL vs NED: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के क्वालीफायर राउंड का 9वें मैच में एशियाई चैंपियन श्रीलंका-नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland) के बीच खेला जा रहा है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
इस मैच में श्रीलंका की अगुआई दासुन शनाका (Dasun Shanaka) करते नजर आएंगे जबकि नीदरलैंड की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) करते हुए नजर आएंगे. इस मैच प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी + हॉस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
श्रीलंका के लिए पारी की शुरूआत पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की. इस पिच से नीदरलैंड के गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. जिसके चलते दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर सधी हुई शुरूआत की. इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले यानी 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 6 की औसत से 36 रन बना लिए हैं.
ताजा सामाचार लिखे जाने तक पथुम निसानका 14 और कुसल मेंडिस 19 रन बनाकर खेल रहे है. इस दौरान निसानका ने एक शानदार छक्का और मेंडिस ने दो धमाकेदार चौके कूटे हैं.
श्रीलंका का अब तक का सफर
श्रीलंका ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें उसको पहले मैच में नामीबिया से हार का सामना करना पड़ा था. जबिक दूसरे मैच उसने यूएई को मात दी थी. अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को हर हाल में नीदरलैंड की मात देनी होगी. नीदलैंड की टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं. उसने यूएई और नामीबिया को मात दी है.
श्रीलंका और नीदरलैंड का स्क्वाड
श्रीलंका
- पथुम निसानका
- कुसल मेंडिस (डब्ल्यू)
- धनंजय डी सिल्वा
- भानुका राजपक्षे
- चरिथ असलंका
- दासुन शनाका (सी)
- वनिन्दु हसरंगा
- चमिका करुणारत्ने
- दुष्मंथा चमीरा
- प्रमोद मदुशन
- महेश थेक्षाना
नीदरलैंड
मैक्स ओडॉड
विक्रमजीत सिंह
बास डी लीड
टॉम कूपर
कॉलिन एकरमैन
स्कॉट एडवर्ड्स (w/c)
रूलोफ वैन डेर मेर्वे
टिम प्रिंगल
लोगान वैन बीक
फ्रेड क्लासेन
पॉल वैन मीकेरेन
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें