smriti mandhana: जानते हैं महिला क्रिकेट टीम के विराट कोहली के बारे में

 
smriti mandhana: जानते हैं महिला क्रिकेट टीम के विराट कोहली के बारे में

क्रिकेट चाहने वाले भारतीय महिला क्रिकेट follow तो करते है लेकिन महिला क्रिकेट में अक्सर उतनी रुची नहीं लेते है जितनी भारतीय क्रिकेट टीम (male) में होती है। कारण भी बहुत सामान्य है। महिला क्रिकेट में वह पावर, तेजी, चपलता, रोमांच नहीं होता है जो पुरुष टीम में होता है। वैसे पहले की भारतीय महिला क्रिकेट का स्तर उतना उच्च श्रेणी का नहीं था।

इसलिए यह स्तर भी महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट से पछाड देता था लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भारतीय महिला क्रिकेट का स्वरुप बदला है। कई ऐसी महिला खिलाडी #स्टार बन कर उभरी है जिन्होंने ना केवल व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है अपितु भारत को महिला क्रिकेट में उल्लेखनीय सफलताएँ दिलाई है। हांलाकि महिला क्रिकेट का स्तर अभी भी पुरुष टीम से कहीं निम्न है। लेकिन वह सामान्य ही माना जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCIWomen/status/1443828958428942343?s=20

भारतीय महिला क्रिकेट में जिन खिलाडियो ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है उसमें मुंबई में जन्मी स्मृतिमंधाना एक ऐसा ही नाम है। स्मृति लेफ्ट हेंडर अर्थात एक खब्बू बल्लेबाज है और स्मृति को बल्लेबाजी करते देखते वक्त बरबस ही सौरव दादा की बल्लेबाजी की याद ताजा हो जाती है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वैसे तो ज्यादातर व्हाइट बॉल क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट में व्यस्त रहती है। स्मृति भी इसीलिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने की अभ्यस्त है। और स्मृतिमंधाना के एकदिवसीय और टी-20 के बहुत अच्छे रिकॉर्ड्स है। लेकिन आज स्मृति ने एक अनूठी उपलब्धि हासिल कर ली है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के दौरे पर है। और वहां भारतीय टीम एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है। गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे इस पिंकबॉल टेस्ट में स्मृति मंधाना ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेलकर शतक ठोक दिया है।

अब स्मृतिमंधाना भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने भारत के लिए पहला पिंक बॉल टेस्ट शतक बनाया है। स्मृति ऑफ साइड की अच्छी बल्लेबाज है और आज उनके कुछ स्ट्रोक्स ऑफ साइड पर बहुत दर्शनीय थे। वैसे एक बात और भारत की ओर से पिंक बॉल का पहला टेस्ट शतक (male) विराट कोहली के नाम है।

https://youtu.be/Ff8bJ2__xmk

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर की मोहब्बत: जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के घर झूठी पत्रकार बनकर पहुंची थी लड़की

Tags

Share this story