जानिए कौन हैं वह 'Superwoman' जिनके कैच के मुरीद हुए PM Modi

 
जानिए कौन हैं वह 'Superwoman' जिनके कैच के मुरीद हुए PM Modi

इंडिया और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच पहले टी-20 क्रिकेट मैच में भारत की हरलीन देओल ने बाउंड्री पर गजब का कैच पकड़ा है. सोशल मीड‍िया पर इस कैच ने सनसनी फैला रखी है. 

हरलीन के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं और उन्हें 'सुपरवुमन' कहा जा रहा है.

इसी बात पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बाते-

पीएम व भारत रत्न ने की तारीफ

प्रधानमंत्री ने पोस्ट में हरलीन देओल को टैग किया और लिखा, अद्भुत और शानदार.

तो वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन ने लिखा था हरलीन का कैच शानदार था यह मेरे लिए साल का सबसे अच्छा कैच है. सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्मण, मिताली राज, सुरेश रैना जैसे क्रिकेटरों ने भी उनके इस कैच की जमकर तारीफ की.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sachin_rt/status/1413719913458409479?s=20

पंजाब की बेटी ने किया कमाल

हरलीन देओल पंजाब की रहने वाली है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में हरलीन हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनके माता-पिता अभी मोहाली में रहते हैं.

हरलीन के पिता बीएस देओल एक बिजनेसमैन हैं और मां चरणजीत कौर देओल पंजाब सरकार की कर्मचारी हैं.

फुटबॉल में थी दिलचस्पी

हरलीन की मां चरणजीत कौर ने बीबीसी पंजाबी के साथ बातचीत में बताया कि बचपन से ही हरलीन को स्पोर्ट्स का शौक था. हालांकि चरणजीत के परिवार में किसी का भी खेल से कोई खास ताल्लुक नहीं था

लेकिन हरलीन स्पोर्ट्स में काफी एक्टिव थीं और वे बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद करती थीं.

हालांकि आठ साल की होने पर हरलीन ने क्रिकेट की तरफ अपना रुख किया और अपने गेम को बेहतर करने के लिए वो गर्ल्स क्रिकेट एकेडमी धर्मशाला से जुड़ गईं.

लिया शानदार कैच

इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स ने बाउंड्री की ओर शानदार शॉट लगाया. हरलीन ने इस कैच को पकड़ने के लिए हवा में डाइव लगाया. 

https://twitter.com/mepratap/status/1413665647599316993?s=20

बता दें कि टी-20 के इस पहले मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई हो लेकिन हरलीन का कैच पकड़ने वाला सुपरवुमन अवतार सोशल मीडिया पर तूफान पैदा कर गया है.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने वाली एश्ले बार्टी बनी विंबलडन क्वीन, जीता दूसरा ग्रैंडस्लैम

Tags

Share this story