तो इनकी सिफ़ारिश पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन पाए है राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष ने खोला राज़

 
तो इनकी सिफ़ारिश पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन पाए है राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष ने खोला राज़

रवि शास्त्री का कार्यकाल ख़त्म होने के बाद अब भारतीय टीम का हेड कोच “दा वॉल” के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान राहुल द्रविड़ को बनाया गया है। अब इसमें सबसे रोचक कड़ी जुड़ी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़के हेड कोच बनने और उनके बेटे को लेकर एक खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि द्रविड़ के बेटे का उनके पास फोन आया था। फोन पर बेटे ने गांगली से अपने पिता की सख्ती को लेकर बात की थी। गांगुली की मानें तो द्रविड़ के टीम इंडिया के हेड कोच बनने में उनके बेटे की भी अहम भूमिका रही है। शारजाह में 3 से 13 नवंबर 2021 के बीच 40वें शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ की नियुक्ति पर भी बात की।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मेरे पास राहुल द्रविड़ के बेटे का फोन आया था। उसने मुझे बताया कि उनके पिता राहुल उनके साथ बहुत सख्त हैं और उन्हें दूर करने की जरूरत है। इसके बाद में मैंने राहुल (द्रविड़) को फोन किया और उनसे कहा कि उनके लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने का समय आ गया है। कोलकाता में जन्में और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने यह भी खुलासा किया कि कोचिंग की नौकरी के बारे में राहुल द्रविड़ के साथ संवाद करना उनके लिए आसान था, क्योंकि वर्षों से उनकी दोस्ती बरकरार है।

तो इनकी सिफ़ारिश पर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन पाए है राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष ने खोला राज़
image credit: twitter

गांगुली ने कहा, ‘हम एक साथ बड़े हुए, लगभग एक ही समय में शुरुआत की और ज्यादातर समय एक साथ खेलने में बिताया। ऐसे में हममें से कुछ के लिए उन्हें स्वागत और चाहने का अहसास कराना आसान था। राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के हेड कोच की ज़िम्मेदारी संभाल ली है। वह जयपुर में भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं। जयपुर में ‘ब्लीड ब्लू’ को 17 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेलनी है। वैसे अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टी-20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हारी है, तो वही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम से हारी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से होगी।

दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। वहां उसे तीन टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलनी है। उसका दक्षिण अफ्रीकी दौरा 26 जनवरी 2022 को पूरा होगा।

यह भी पढ़े: T-20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट देने पर भड़के शोएब अख़्तर कहा असली हक़दार “बाबर आज़म” – लोगो ने उड़ाया मजाक

यह भी देखे:

https://youtu.be/JFAD6DZxBGo

Tags

Share this story