इस दिन से शुरू होंगे आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले, यूएई के तीन शहरों में होगा आयोजन: रिपोर्ट
IPL 2021: आईपीएल 2021 के फेज 2 का कार्यक्रम अभी तय नहीं है. हालांकि हिन्दी न्यूज वेबसाइट एबीपी की खबरों की माने तो सीजन 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू हो सकते हैं. बीसीसीआई की एसजीएम के बाद के बाद ये तस्वीर साफ हो गई है कि ipl का आयोजन यूएई में होगा.
यूएई में पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजन के बाद बोर्ड भी फेज 2 में बचे हुए 31 मैचों को वहाँ आयोजित करने में आश्वस्त है. एकबार फिर अबू धाबी, शारजाह और दुबई में ही आईपीएल का आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि शनिवार, 29 मई को आईपीएल 2021 के भविष्य को लेकर बीसीसीआई ने एक मीटिंग बुलाई थी. जिसमें टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट करने की योजना बनी थी.
आपको बता दें कि आईपीएल के 14 वें संस्करण का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में हुआ था. लेकिन 29 मुकाबलों के बाद बायो सिक्योर बबल में आए कोविड-19 के 4 मामलों के बाद 3 मई को लीग स्थगित किया गया था.
वही किसी वजह से टूर्नामेंट रद्द होने पर बीसीसीआई को करीब 3 हज़ार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ सकता है.
चूंकि कार्यक्रम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 18 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच ही बचे हुए 31 मैच आयोजित किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नई जर्सी के साथ उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम, देखें तस्वीरें