TATA IPL 2022, RCB vs KKR: Wanindu Hasaranga का धमाकेदार प्रदर्शन, झटके चार विकेट
TATA IPL 2022, RCB vs KKR: आईपीएल के छठे मुकाबले में श्रीलंका के लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
हसरंगा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए केकेआर के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी. कोलकाता की टीम 19 ओवर में 128 रनों पर ऑल आउट हो गई. लेग स्पिनर वणिंदो हसरंगा ने 4 विकेट अपने नाम किए. हसरंगा ने कप्तान श्रेयस अय्यर (13), सुनील नरायण (13), शेल्डन जैकसन (0) और टिम साउथी (1) को अपना शिकार बनाया. हसरंगा ने अपने चार ओवर में 5 रन प्रतिओवर की इकनॉमी से 20 रन दिए.
हसरंगा ने मैच के 9 वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद वो हैट्रिक पर पहुंच गए. उन्होंने पहले सुनील नरायण को आउट किया और उसके बाद अगली गेंद पर शेल्डन जैकसन को भी पवेलियन की राह दिखाई.
बता दें कि श्रीलंका के वणिंदो हसरंगा को आरसीबी ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन में बड़ी बोली लगाकर खरीदा था. बैंगलोर की टीम ने 10.75 करोड़ रुपये देकर वणिंदो हसरंगा को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके साथ ही हसरंगा इस आईपीएल ऑक्शन के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. हसरंगा टी-20 विश्व कप में हैट्रिक भी अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022, RCB Vs KKR: हसरंगा और आकाश की आंधी में उड़ी केकेआर, 128 रनों पर हुई ऑल आउट