IND vs SL: INDIA के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकता है श्रीलंका का ये खतरनाक बल्लेबाज, जानें क्या है वजह
IND vs SL: भारतीय टीम ( India) के लिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एक अच्छी खबर सामने आई है। खबरों की माने तो श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) बेंगलूरू टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।
मोहली में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान निसांका चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से ही वो फिजियो टीम की निगरानी में थे। अब श्रीलंका ऑफिशियल की तरफ से ये कहा गया है कि, निसांका को इंजरी की वजह से बैक पेन का इश्यू हो रहा है। हमारी टीम उनकी स्थिति का जायजा ले रही है। लेकिन उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।
भारत के खिलाफ निसांका ने पहले टेस्ट में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 133 गेंद पर 61 रन और दूसरी पारी में 19 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाए थे। हालंकि उन्होंने श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। पथुम निसांका अगर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में दिनेश चांडीमल या कुसल मेंडिस को मौका मिल सकता है।
बता दें कि टीम इंडिया 12-16 मार्च तक श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच खेलने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगी। ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। और इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-0 से जीतना चाहेगी।
ये भी पढ़ें : IND Vs SL : मोहाली से बेंगलूरु पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने दी ये खास जानकारी