अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'स्टेन गन' का जलवा, खेल के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

 
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'स्टेन गन' का जलवा, खेल के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रिका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. अपनी तेज गति और रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले स्टेन का अंतराष्ट्रीय करियर आज समाप्त हो गया. क्रिकेट फैंस के बीच स्टेन गन के नाम से मशहूर दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया.

38 वर्षीय स्टेन ने अपने करियर में अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज किए. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 एकदिवसीय और 47 टी-20 आई मैच खेले. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय टीम को कई दौरों पर अपने प्रदर्शन से ऐतिहासिक जीतें दिलाई.

स्टेन की मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उनके घर पर टेस्ट सीरीज हराया. और भारतीय सरजमीं पर दो बार सीरीज ड्रा करने में सफल रही. इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने फरवरी 2020 में, दक्षिण अफ्रीका के लिए जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेला. उन्होंने एक T20I में अपनी अंतिम उपस्थिति दर्ज की.

WhatsApp Group Join Now

स्टेन ने ट्विटर पर यह जानकारी दी कि अब उनका शानदार करियर समाप्त हो गया है. उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा- "20 साल की ट्रेनिंग, मैच, यात्राएं, जीत, हार, भाईचारा, खुशियां. बहुत सी यादें हैं कहने के लिए. बहुत से चेहरे हैं शुक्रिया अदा करने के लिए. आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं जिसे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं."

फिटनेस से जूझ रहे थे स्टेन

दरअसल, बीते कुछ समय से स्टेन फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे. अपनी आग उगलती हुई गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों को डराने वाले इस दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज को आखिरी बार मैदान पर पीएसएल (PSL) में देखा गया था. स्टेन ने तब प्रोफेशनल स्तर पर आखिरी मुकाबला इसी साल क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेला था.

टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के सफल गेंदबाज

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'स्टेन गन' का जलवा, खेल के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

डेल स्टेन सफ़ेद गेंद के मुकाबले लाल गेंद से ज्यादा सफल गेंदबाज बनें. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया. स्टेन ने 93 टेस्ट मैचों में 22.95 की शानदार औसत के साथ कुल 439 विकेट चटकाए. इस दौरान स्टेन गन ने पांच बार एक मैच में 10 और 26 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने में सफलता हासिल की.

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखेगा 'स्टेन गन' का जलवा, खेल के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

हालांकि, सिमित ओवेरों के खेल में स्टेन कम प्रभावी दिखें, लेकिन यहाँ भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा. उन्होंने 125 वनडे मैचों में 25.95 की औसत के साथ 196 विकेट और 47 टी-20 आई मैचों में 64 विकेट अपनी झोली में डाले.

ICC टेस्ट रैंकिंग में कायम की बादशाहत

इसके अलावा डेल स्टेन विश्व क्रिकेट में इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत कायम की. वह 2008 से लेकर 2014 तक दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने रहे.

ये भी पढ़ें...

Tokyo Paralympics - टोक्यो में भारतीय एथलीटों का जलवा, पैरालंपिक खेलों में भारत ने रचा इतिहास

David Warner ने रजनीकांत बनकर Aishwarya Rai के साथ किया जमकर डांस, देखें मजेदार वीडियो

Tags

Share this story