Sunil Gavaskar ने सादगी से मनाया अपना 73 वां Birthday, आइए जानें उनके ये कुछ खास रिकॉर्ड
Sunil Gavaskar : Little Master के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर 10 जुलाई यानी कल अपना 73 वां जन्मदिन मना चुके हैं लेकिन उम्र के इस दौर पर पहुँचकर भी उनका क्रिकेट के प्रति प्यार और समर्पण पहले की तरह ही मज़बूत रहा हैं. अभी भी वो क्रिकेट के मैदान और क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. वो देश की एक कॉमेंटेटर के रूप में भरपूर सेवा कर रहे हैं.
गावस्कर ने अपना 73 वां जन्मदिन सादगी से साथ मानाया. जहां उनके साथ सिर्फ उनकी फैमली ही मौजूद थी. आपको बता दूं कि गावस्कर ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना मजबूत तकनीक के दम पर बेखौफ होकर किया और साथ ही उनकी एकाग्रता और तकनीक का कोई सानी नहीं था.
Sunil Gavaskar
उनके जन्मदिन के अवसर पर जानिए उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी कुछ खास बाते-
बचपन में हुआ हादसा
आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि गावस्कर के साथ बचपन में एक हादसा हो गया था. सुनील गावस्कर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेस में जिक्र किया है कि वे जन्म लेते ही अपने माता पिता से बिछड़ने वाले थे और अगर ऐसा नहीं होता तो वो आज क्रिकेटर नहीं शायद मछुआरे होते. दरअसल गावस्कर की माने तो जब उनका जन्म तब में एक मछुआरे के बच्चे से बदल गया था लेकिन मेरे रिश्तेदार ने मुझे मेरे कान पर बने बर्थमार्क से पहचान लिया था.
पदार्पण रहा शानदार
साल 1970-71 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में अपने करियर की शुरुआत की थी, चार टेस्ट मैचों में उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं तथा 154 की औसत से 774 रन बनाये थे.
टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने इसी के साथ वे लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने थे और गावस्कर ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 96 रन बनाए थे, हालांकि भारत यह मैच 16 रन से हार गया था.
कुछ little भी रहा शामिल
साल 1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया, इसमें गावस्कर ने 7 जून को 1975 को इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी. यह उनका सबसे खराब प्रदर्शन था.
क्रिकेट करियर रहा विशाल
गावसकर ने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं उनके नाम टेस्ट करियर में 10122 रन और वनडे इंटरनैशनल में कुल 3092 रन दर्ज हैं.टेस्ट में उन्होंने कुल 34 शतक लगाए और 45 अर्धशतक जड़े हैं.
पद्मभूषण से सम्मानित
गावसकर को उनके योगदान के लिए 1980 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया,इसके अलावा 1980 में ही उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया.साल 2009 में वह आईसीसी हॉल ऑफ द फेम में शामिल हुए और 2012 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया.
गावस्कर का पूरा क्रिकेट करियर
सुनील गावस्कर ने 1971 से 1987 तक भारत के लिए खेला। अपने 16 साल के करियर में उन्होंने ढेरों कीर्तिमान छुआ, लिटिल मास्टर ने 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 हाफ सेंचुरी लगाई. वनडे में 108 मैचों में 35.13 की औसत से 3092 रन बनाए जबकि एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष, जानिए भारतीय टीम को नयी दिशा देने वाले सौरव गांगुली के जीवन की कुछ खास बाते