सुनील नरायण ने तोड़ा कोहली का सपना, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हुआ IPL से बाहर

 
सुनील नरायण ने तोड़ा कोहली का सपना, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हुआ IPL से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2021 के क्वालिफायर 2 का टिकट कटा लिया है. बीते रात केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेटों से करारी हार थमा दी. इस हार के साथ ही विराट कोहली और आरसीबी के फैंस का बरसों पुराना ट्रॉफी जीतने का सपना एकबार फिर अधूरा रह गया. आईपीएल में आखिरी बार कप्तानी कर चुके विराट के कार्यकाल में टीम एकबार फिर बड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो चुकी है. अब दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. यह मुकाबला बुधवार को शारजाह में खेला जाएगा.

शारजाह में कल खेले गए knockout मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोहली-पडिकल की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 5 ओवरों में 49 रन जोड़ दिए, लेकिन सलामी साझेदारी टूटते ही आरसीबी का मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया. टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. जहां एक वक्त लगा कि आरसीबी की टीम आसानी से 170 के स्कोर तक पहुंच जाएगी वही पर सुनील नारायण ने बताया कि वह क्यूँ आज भी दुनिया के बेहतरीन टी-20 स्पिनरों में गिने जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

केकेआर के इस वेटरन गेंदबाज ने अपनी फिरकी के जाल में बैंगलोर के बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया की पूरी टीम 20 ओवर में मात्र 138 के स्कोर पर सीमित रह गई. नारायण ने बैंगलोर के तीनों स्तम्भों कोहली, डिविलियर्स और मैक्सवेल को चलता कर आरसीबी की कमर तोड़ दी. दिग्गज स्पिनर ने मैच में चार ओवर के स्पेल में केवल 5 की इकनॉमी रेट से 21 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए. आरसीबी के लिए कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 39 रन बनाए.

हालांकि 139 का लक्ष्य आसान था, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने इसे खुद के लिए मुश्किल बना दिया था. केकेआर की शुरुआत अच्छी रही, वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार और मजबूत शुरुआत दिलाई. लेकिन, गिल के आउट होने के बाद टीम ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए. पर्पल कैप होल्डर हर्शल पटेल और Yuzvendra चहल ने केकेआर के मध्यक्रम को मुश्किल में डाला. लेकिन, नारायण यहां भी टीम के लिए संकटमोचक बनकर आए.

सुनील नरायण ने तोड़ा कोहली का सपना, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हुआ IPL से बाहर

नारायण को पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया और उन्होंने कैप्टन मॉर्गन के इस फैसले को सही साबित कर दिया. उन्होंने गेंद के बाद बल्ले से भी कमाल कर दिया. उन्होंने 16वें ओवर में डैन क्रिश्चियन को एक के बाद एक तीन छक्के जड़ते हुए कुल 20 रन लूटे और फंसे हुए मैच को केकेआर की झोली में डाल दिया. शारजाह की पिच पर जहां दूसरे बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी, वहाँ सुनील नारायण ने सिर्फ 15 गेंदों में 173 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बना डाले और एक कम स्कोर वाले मैच में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

हालांकि बैंगलोर के गेंदबाजों ने वापसी की भरपूर कोशिश की. मोहम्मद सिराज ने 18 वें ओवर में नारायण और दिनेश कार्तिक का विकेट लेकर मैच में रोमांच पैदा करने की कोशिश की, लेकिन बैंगलोर के बल्लेबाजों ने 10-15 रन कम बनाए थे और इसका खामियाजा उन्हें मैच गंवाकर भुगतना पड़ा. कोलकाता को अंतिम दो ओवर में 12 रन की जरूरत थी और टीम के 6 विकेट गिर चुके थे. हालांकि इसके बाद कप्तान मॉर्गन और अनुभवी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने आसानी से केकेआर को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दिया.

इस जीत के साथ कोलकाता दूसरे क्वालिफायर में पहुंच चुकी है जहां उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. वही उस मुकाबले की विजेता टीम 15 अक्टूबर को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेंगी जो पहले ही दिल्ली को हराकर निर्णायक मुकाबले में जगह बना चुकी है.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के दावेदार पंजाब के लिए अगले सीजन में नहीं खेलेंगे,खुद को नीलामी में करेंगे शामिल- रिपोर्ट

Tags

Share this story