IPL 2022 में अनसोल्ड रहने वाले सुरेश रैना का दर्द आया बाहर, वायरल वीडियो में कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में बोली नहीं लगी थी. खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. आईपीएल नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले रैना को रिलीज कर दिया था.
इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि सीएके रैना को फिर से नीलमी में खरीद लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. MR IPL के नाम से मशहूर रैना ने आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया था. इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई और आईसीसी से अपील की.
https://twitter.com/Jas23478675/status/1493433775463624705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1493433775463624705%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdailyindia.net%2Fvideo-suresh-rainas-spilled-pain-appeal-to-bcci-said-i-dont-even-have-plan-b%2F126187%2F
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. रैना वीडियो में कहते हैं, 'बीसीसीआई को ऐसे खिलाड़ियों को आईसीसी या फ्रेंचाइजी के परामर्श से विदेश में खेलने की अनुमति देनी चाहिए, जिनका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ अनुबंध नहीं है.
हम जहां भी जाते हैं और खेलते हैं. आप बीसीसीआई के अनुबंध में भी नहीं हैं, आपको आईपीएल में नहीं लिया गया है और आप घरेलू क्रिकेट,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं ऐसा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा घरेलू क्रिकेट में नहीं है इसलिए बाहर के लीगों में खेलना ज़रूरी है.
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. रैना के 205 मैचों में कुल 5528 रन हैं. इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक लगाया है.
रैना के नाम आईपीएल में 203 छक्के और 506 चौके हैं. रैना चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीग में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी के साथ 25 विकेट भी लिए हैं.
रैना ने कहा, "अगर हम विदेश जाकर तीन महीने में क्वालिटी क्रिकेट खेलते हैं, चाहे सीपीएल हो या बिग बैश, कुछ भी हो, हमें लगता है कि हम तैयार हैं. आप देखते हैं कि विदेश से सभी खिलाड़ी खेलते हैं. सभी फिर राष्ट्रीय टीम में लौट आते हैं. हम आईपीएल खेलते हैं, उन्होंने 40-50 प्लेयर्स का पूल बनाया है और अगर फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को दरकिनार कर देती है तो हमारे पास दूसरा प्लान बी नहीं है. हम बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करके बहुत कुछ सीख सकते हैं."
सुरेश रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने उस सीजन में भी आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के बाद रैना ने भी संन्यास की घोषणा की. पिछले साल रैना के बल्ले ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. उन्होंने 12 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए थे.