Suryakumar Yadav: लगातार 2 गगनचुंबी छक्के ठोंक SKY ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड, पाकिस्तान के रिजवान को छोड़ा पीछे

 
Suryakumar Yadav: लगातार 2 गगनचुंबी छक्के ठोंक SKY ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड, पाकिस्तान के रिजवान को छोड़ा पीछे

Suryakumar Yadav: बुधवार को भारत-साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच खेले गए पहले टी20I मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 2 अहम रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपने नाम नया कीर्तिमान रच लिया है. सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav)  पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पटखनी देते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

सूर्या छक्कों के बन सकते हैं सरताज

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्किया के 7वें ओवर में मिड विकेट की ओर छक्का जड़ ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ सूर्या के साल 2022 में 43 छक्के बना चुके हैं. इससे पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान साल 2021 में 42 छक्के लगा चुके हैं

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1575155758756667394?s=20&t=u23MB8ohqoaf72TS3uAcsg

धवन को सूर्या ने दी मात

इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने दो छक्के जड़ते ही अपने हम वतन शिखर धवन का एक साल में टी20I क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

भारत के लिए शिखर धवन ने साल 2018 में सबसे ज्यादा 689 T20I रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव इस कैलेंडर ईयर में अब तक 682 रन बना चके थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही 8 रन बनाएं वो भारत के लिए एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

मैच का हाल

इस मैच में टॉस जीतकर पहले भारत ने पहले गेंदबाजी की. भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर सिर्फ 108 रन ही बनाने दिए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुे भारत ने ताजा खबर लिखे जाने तक 13.2 ओनर में 2 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story