T20 Blast Video: पुछल्ले बल्लेबाज ने वाइड जाती गेंद पर दौड़कर ठोका गगनचुंबी छक्का, देखें ये गदर काटता वीडियो

T20 Blast Video: सोशल मीडिया पर विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंट का एक वीडियो जोरदार तहलका मचा राह हैं. इस एक वीडियो ने लाखों -करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. ये वीडियो बर्घिंगम बीयर्स और लंकाशायर के बीच खेले गए एक मैच के दौरान का हैं. जहां एक 9वें नंबर के बल्तेबाज ने तेज गेंदबाज के साथ ऐसा कुछ कर दिया जिसे देख फैंस को अपनी आखों पर यकीन ही नहीं हुआ. इस पूरी घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल धमाल मचा रहा है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस हाथों-हाथ शेयर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट के जरिए प्रतिक्रकिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो ने सबको अपना दीवाना बना लिया है. ऐसे कम ही पल होते हैं जब फैंस को इतना मजा आता है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टॉम हार्टले बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाज हेनरी बुक्स ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए अपने रनअप से आते हुए दिखाई दे रहे हैं. टॉम को हेनरी बुक्स ऑफसाइड की ओर बाहर जाती हुई गेंद डालते हैं. टॉम इस बाहर जाती हुए गेंद पर दौड़ते हुए ऑफ साइड की ओर गए और बॉल को फुलटोस बनाकर थर्डमैन की ओर से ऐसा करारा छक्का ठोका के फैंस उनके दीवाने हो गए.
T20 Blast Video
इस मैच में बर्घिंगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम होजे के शानदार अर्धशतक की मदद से 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए. जवाब में लंकाशायर ने तीन गेंद पहले 8 विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया. लंकाशायर के लिए कप्तान डीन जोन्स विलास ने 21 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली.
हाल ही में हुए एक और मैच में जहां बल्लेबाज जेम्स फुलर ने ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाज के होश ही उड़ गए और स्टेडियम रोमांच से भर गया। आइये वीडियो पर नजर डालें. हेम्पशायर और समरसेट के बीच खेले गए मुकाबले में हेम्पशायर के बल्लेबाज जेम्स फुलर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जब 11 गेंदों 9 रन बनाकर खेल रहे फुलर इस उम्मीद में स्ट्राइक रोटेट करते रहे कि जैसे ही उन्हें मौका मिलेगा, वो छक्का कूट डालेंगे।
पारी के 13वें ओवर में वेन डेर मेरवे की पांचवीं गेंद पर जैसे ही फुलर को मौका मिला तो उन्हें तुरंत हाथ खोल दिए। फुलर ने फुल बॉडी की ताकत का इस्तेमाल कर बॉल पर कहर बरपा दिया। स्क्वेयर लेग के ऊपर से ऐसा करारा छक्का ठोका कि गेंद स्टेडियम पार करते हुए सड़क के बाहर जा गिरी। ये बिलकुल वैसा ही नजारा था, जैसे गली क्रिकेट में देखा जाता है। बॉल को सड़क से लाना पड़ा।
28 गेंदों में बनाए 42 रन लगा डाले
इस मैच में जेम्स फुलर ने 28 गेंदों में कुल 42 रन कूट दिए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के ठोक 150 की स्ट्राइक रेट से रन जमाए। फुलर हेम्पशायर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 123 रन बनाए। हालांकि समरसेट ने ये मैच 15.5 ओवर में हही 4 विकेट से जीत लिया।

इस मैच में फुलर ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 32 साल के जेम्स फुलर न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं। उन्होंने टी 20 के 114 मैचों में 1100 रन बनाए हैं। जबकि 99 विकेट भी चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसे MS Dhoni, अब कोर्ट के लगाने पड़ेंगे चक्कर..जानें पूरा मामला