T20 Blast: बैट्समैन ने मारा आसमान चीरता छक्का कि मैदान पर मच गया तहलका, देखें वीडियो

  
T20 Blast: बैट्समैन ने मारा आसमान चीरता छक्का कि मैदान पर मच गया तहलका, देखें वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर दिलचस्प नजारे सामने आते रहते हैं। ऐसा ही नजारा इंग्लैंड में खेली जा रही विटेलिटी टी20 ब्लास्ट में देखने को मिला। जहां बल्लेबाज जेम्स फुलर ने ऐसा तूफान मचाया कि गेंदबाज के होश ही उड़ गए और स्टेडियम रोमांच से भर गया। आइये वीडियो पर नजर डालें।

T20 Blast में स्टेडियम पार पहुंचा छक्का

हेम्पशायर और समरसेट के बीच खेले गए मुकाबले में हेम्पशायर के बल्लेबाज जेम्स फुलर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जब 11 गेंदों 9 रन बनाकर खेल रहे फुलर इस उम्मीद में स्ट्राइक रोटेट करते रहे कि जैसे ही उन्हें मौका मिलेगा, वो छक्का कूट डालेंगे। 

https://twitter.com/VitalityBlast/status/1531564963508146177?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1531564963508146177%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcdn.embedly.com%2Fwidgets%2Fmedia.html%3Ftype%3Dtext2Fhtmlkey%3Dcb7145f1731b4c328f8e4d2201854ceaschema%3Dtwitterurl%3Dhttps3A%2F%2Ftwitter.com%2Fvitalityblast%2Fstatus%2F1531564963508146177image%3Dhttps3A%2F%2Fabs.twimg.com%2Ferrors%2Flogo46x38.png

पारी के 13वें ओवर में वेन डेर मेरवे की पांचवीं गेंद पर जैसे ही फुलर को मौका मिला तो उन्हें तुरंत हाथ खोल दिए। फुलर ने फुल बॉडी की ताकत का इस्तेमाल कर बॉल पर कहर बरपा दिया। स्क्वेयर लेग के ऊपर से ऐसा करारा छक्का ठोका कि गेंद स्टेडियम पार करते हुए सड़क के बाहर जा गिरी। ये बिलकुल वैसा ही नजारा था, जैसे गली क्रिकेट में देखा जाता है। बॉल को सड़क से लाना पड़ा। 

28 गेंदों में बनाए 42 रन लगा डाले

इस मैच में जेम्स फुलर ने 28 गेंदों में कुल 42 रन कूट दिए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के ठोक 150 की स्ट्राइक रेट से रन जमाए। फुलर हेम्पशायर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 123 रन बनाए। हालांकि समरसेट ने ये मैच 15.5 ओवर में हही 4 विकेट से जीत लिया। 

T20 Blast: बैट्समैन ने मारा आसमान चीरता छक्का कि मैदान पर मच गया तहलका, देखें वीडियो

इस मैच में फुलर ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 32 साल के जेम्स फुलर न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं। उन्होंने टी 20 के 114 मैचों में 1100 रन बनाए हैं। जबकि 99 विकेट भी चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसे MS Dhoni, अब कोर्ट के लगाने पड़ेंगे चक्कर..जानें पूरा मामला

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी