T20 World Cup: 14 साल छह वर्ल्ड कप पांच विजेता, जानिए कौन टीम कब बनी चैंपियन

 
T20 World Cup: 14 साल छह वर्ल्ड कप पांच विजेता, जानिए कौन टीम कब बनी चैंपियन

2007 से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी और 14 साल में ये 7वां संस्करण इस साल खेला जा रहा है। यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का 7वां संस्करण मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2007 में हुई थी और आखिरी बार 2016 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप के 14 साल के इतिहास में 6 टूर्नामेंट हुए हैं। सारे खिताब पर पांच टीमों ने कब्जा किया है।

इसमें से वेस्टइंडीज ऐसी टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक पर खिताब पर कब्जा किया है।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1451768412733071360?t=KeZzbC33LSXGM2eLnBrrKQ&s=19

2007:
टी20 वर्ल्ड का पहला खिताब भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था। भारत 1993 में वर्ल्ड चैंपियन बनी पाकिस्तान को हराया।

WhatsApp Group Join Now

2010:
2010 में खेले गए तीसरे टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट का उदय करने वाले इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन कहलाने का गौरव हासिल किया और इसके बाद 2019 में वे वनडे वर्ल्ड चैंपियन भी कहलाए।

2012:
1975 और 1979 में दो शुरुआती वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2012 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

2014:
2007 में भारत और 2009 में पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के रूप में दुनिया को तीसरा एशियाई चैंपियन मिला।

2016:
टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का छठा और अब तक का आखिरी वर्ल्ड कप खेला गया 2016 में वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरा टी20 वर्ल्ड व अपना चौथा वर्ल्ड कप खिताब जीता।

https://youtu.be/jCY3lrAYblk

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: सुरेश रैना ने किस 3 टीम से भारत को सावधान रहने बोला है

Tags

Share this story