T-20 World Cup 2021: भारतीय टीम के बाहर होने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, कहा देश के लिए खेलना हो प्राथमिकता

 
T-20 World Cup 2021: भारतीय टीम के बाहर होने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, कहा देश के लिए खेलना हो प्राथमिकता

यूएई में चल रहे टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भारतीय टीम अब पूरी तरह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारतीय टीम सबसे पहले चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से पहला मैच हार गई। फिर न्यूज़ीलैंड से दूसरा मैच हार गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गई थी। इन दोनो मैचो के बाद से विराट एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है। भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। इसको लेकर दो विश्व कप विजेता खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना की है।

कपिल देव और सुनील गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों को ये समझना होगा कि देश के लिए खेलना ही प्राथमिकता होनी चाहिए।सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा- जब हम वर्कलोड के बारे में बात करते हैं, तो इसे कम करने के लिए क्या भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के आखिरी कुछ मैच स्किप नहीं कर सकते हैं? क्या वे इसे खेलने से बच सकते थे और भारत के लिए खुद को तरोताजा रख सकते थे? खैर, यह कुछ ऐसा है जिसका सिर्फ वही जवाब दे पाएंगे। विशेष रूप से जब आप जानते हैं कि आप क्वालीफाई करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
T-20 World Cup 2021: भारतीय टीम के बाहर होने पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, कहा देश के लिए खेलना हो प्राथमिकता
Source-Kapil Dev/Twitter

तो क्या कुछ खिलाड़ियों को ब्रेक लेना चाहिए था और एक सप्ताह, 10 दिन का ब्रेक लेना चाहिए था? 1983 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा- अब हमारे खिलाड़ी देश से ज्यादा आईपीएल को प्राथमिकता देते हैं। मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए। पहले राष्ट्रीय टीम और फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट होनी चाहिए। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलना चाहिए, लेकिन इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक बेहतर योजना बनानी चाहिए। आईपीएल और विश्व कप के बीच कुछ समय का अंतर होना चाहिए था। हमारे खिलाड़ी मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।

दरअसल भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में शुरुआती दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ही टीम इंडिया पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की हार ने भारत के विश्व कप से बाहर होने पर मुहर लगा दी। टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल और टी-20 विश्व कप के बीच ब्रेक देने का मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़े: गवर्नर सत्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर एक और हमला कहा – देश में इतना बड़ा आंदोलन कभी नही चला, राकेश टिकैत बोले बिल्कुल सही कहा

यह भी देखे:

https://youtu.be/rsV_H4qt7Ag

Tags

Share this story