T20 World Cup 2021: क्या आज मिल जाएगा विश्व कप को पहला सेमीफाइनलिस्ट, इस टीम के पास है मौका
Eng vs SL T20 World Cup 2021 अभी तक के शानदार रिकॉर्ड और प्रदर्शन के साथ इंग्लैंड की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में ग्रुप एक चरण के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी।
वहीं, श्रीलंका को अगर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में इंग्लैंड के खिलाफ यह मैच जीतना होगा। विश्व कप खिताब के प्रबल दावेदार इंग्लैंड की टीम पिछले तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर इंग्लैंड रैंकिंग के पहले पायदान पर है।
इंग्लैंड की टीम भले ही इन दिनों शानदार फॉर्म में हो लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन की खराब फॉर्म चर्चा का विषय रहा है। वहीं जोस बटलर का शानदार लय और कप्तान मोर्गन की शानदार कप्तानी रही है।
टीमें इस प्रकार हैं:
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजया डिसिल्वा, पथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंत चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो।
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।