T20 World Cup 2022: सुपर-12 का कल से दिखेगा धूम धड़ाका, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड और इंग्लैंड-अफगानिस्तान में होगी टक्कर
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज यूं तो 16 अक्टूबर से हो गया था. लेकिन असली धूम-धड़ाका कल यानी 22 अक्टूबर से होने वाला है. अब तक टी20 वर्ल्ड कप का पहला राउंड खेला गया था. जहां 8 टीमों ने क्वालीफायर खेलकर सुपर 12 में जगह बनाई. जिसके तहत श्रीलंका, नीदरलैंड, आयलैंड और जिम्बाब्वे समेत 4 टीमों ने सुपर 12 में जगह बना ली है. जबकि दो बार की टी20 विश्व कप विजेता वेस्टइंडीज, नामीबिया, यूएई और स्कॉटलैंड बाहर हो गई है.
सुपर 12 का कल से मचेगा धमाल
टी20 विश्व कप का दूसरा राउंड शनिवार से सुपर 12 की शुरूआत के साथ होगा. जिसका अंत टॉप 4 फाइनलिस्ट टीम मिलने के साथ होगा. सुपर 12 का पहला मुकाबला ग्रुप 1 की टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUS vs NZ) के बीच होने वाला है. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी (Sydney) क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान एरोन फिंच और न्यूजीलैंड की केन विलियम्सन के हाथों में होगी.
मैच 13 - सुपर 12
मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
दिना और तारीक - शनिवार, 22 अक्टूबर
समय: दोपहर 12:30 बजे IST
मैदान: सिडनी
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया
- एरोन फिंच (कप्तान)
- एश्टन एगर
- पैट कमिंस
- टिम डेविड
- जोश हेजलवुड
- जोश इंगलिस
- मिशेल मार्श
- ग्लेन मैक्सवेल
- केन रिचर्डसन
- स्टीव स्मिथ
- मिशेल स्टार्क
- मार्कस स्टोइनिस
- मैथ्यू वेड
- डेविड वार्नर
- एडम ज़म्पा
न्यूजीलैंड
- केन विलियम्सन (कप्तान)
- टिम साउथी
- ईश सोढ़ी
- मिचेल सेंटनर
- ग्लेन फिलिप्स
- जिमी नीशाम
- डेरिल मिचेल
- एडम मिल्ने
- मार्टिन गुप्टिल
- लचलन फेर्गुसन
- डिवॉन कॉनवे
- मार्क चैपमेन
- माइकल ब्रेसवेल
- ट्रेंट बोल्ट
- फिन एलेन
शनिवार को सुपर 12 में दिना का दूसरा मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच खेला जाएगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम (Optus Stadium) में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर और अफगानिस्तान की मोहम्मद नबी के हाथों में होगी.
मैच 14 - सुपर 12
मैच: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान
दिना और तारीक - शनिवार, 22 अक्टूबर
समय: शाम 4:30 बजे IST
मैदान: पर्थ
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
इंग्लैंड और अफगानिस्तान का स्क्वाड
इंग्लैंड
- जोस बटलर (कप्तान)
- मोईन अली
- जॉनी बेयरस्टो
- हैरी ब्रुक
- सैम करन
- क्रिस जॉर्डन
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड मालन
- आदिल राशिद
- फिल साल्ट
- बेन स्टोक्स
- रीस टॉपली
- डेविड विली
- क्रिस वोक्स
- मार्क वुड
अफगानिस्तान
- मोहम्मद नबी (कप्तान)
- नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान)
- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर)
- अजमतुल्लाह ओमरजई
- दरवेश रसूली
- फरीद अहमद मलिक
- फजलहक फारूकी
- हजरतुल्लाह जजई
- इब्राहिम जादरान
- मुजीब उर रहमान
- नवीन उल हक
- कैस अहमद
- राशिद खान
- सलीम सफी
- उस्मान गनी
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप से पहले इन बल्लेबाजों के किस खतरनाक आंकड़े से घबरा रहीं हैं टीमें, जानें